Women Reservation Bill: बुधवार को लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक पास हो गया और आज गुरुवार को इस पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि राज्यसभा में भी ये आसानी से पास हो जाएगा. इस बीच महिला आरक्षण बिल को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahara) की प्रतिक्रिया सामने आई है. माहरा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress) लंबे समय से इसका समर्थन करती है.
कांग्रेस नेता करण माहरा ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी लंबे इंतजार के बाद सदन पटल पर आए महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर भारत देश को दुनिया के अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा करने में महिलाओं की बराबर की भागीदारी रही है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओं के सम्मान एवं समानता को प्राथमिकता दी है.
महिला आरक्षण को लेकर क्या बोले करण माहरा
करन माहरा ने कहा कि "पहली बार राजीव गांधी स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण देने संबंधी विधेयक लाये थे, जिसे नरसिम्हा राव सरकार ने पारित किया. आज उसी का नतीजा है कि देशभर के स्थानीय निकायों के माध्यम से देशभर के निकायों में 15 लाख चुनी हुई महिला प्रतिनिधि हैं. महिलाओं के लिए राजनीति में जिस आरक्षण की परिकल्पना राजीव गांधी ने की थी वह इस बिल के पारित होने से पूरी होगी.
कांग्रेस नेता ने कहा, "जब 2008 में डाॅ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार ने महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में भारी बहुमत से पारित कर लोकसभा में रखने का प्रयास किया तब वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों ने इसका घोर विरोध किया था. परन्तु आज राजनैतिक मजबूरी तथा आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा को महिला आरक्षण बिल लाना पड़ा, परन्तु 'देर आये दुरुस्त आये'. कांग्रेस पार्टी इस फैसले का स्वागत एवं समर्थन करती है.
कांग्रेस नेता मथुरादत्त जोशी ने भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने से महिलाओं को उनका अधिकार प्राप्त होगा और सही मायनों में महिलाएं राजनैतिक क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी. राजीव गांधी का महिलाओं को राजनीति में बराबर का हक देने का सपना साकार होगा.