Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया, विपक्ष के लिए कही ये बात
Women Reservation Bill Passed: केंद्र सरकार ने बुधवार को महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया. इसके पास होने के बाद राज्यसभा में चर्चा हो रही है. इस पर हेमा मालिनी ने भी लोकसभा में अपना भाषण दिया.
Hema Malini On Women Reservation Bill: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बुधवार को महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया. यह बिल बहुमत से पास हो गया. इसके बाद इसे गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश किया गया. इस बीच महिला आरक्षण बिल पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में बिल पर बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा (Mathura) से बीजेपी (BJP) की सांसद हेमा मालिनी ने लोकसभा में भाषण दिया है.
हेमा मालिनी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कुछ भी किया है, अच्छे मकसद से किया है. किसी और पीएम ने ऐसे काम नहीं किए. विपक्ष का काम है बिल का विरोध करना, हम इसकी चिंता नहीं करते." इस दौरान हेमा मालिनी ने चंद्रयान 3 की सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि आज देश का हर नागरिक गर्व से कह सकता है कि अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस की तरह भारत प्रथम पंक्ति में खड़ा है.
हेमा मालिनी ने और क्या कहा?
हेमा मालिनी ने लोकसभा में 'चंद्रयान 3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां' विषय पर चर्चा के दौरान सदन के सदस्यों का महिला आरक्षण से संबंधित ‘नारी शक्ति वंदन’ विधेयक पारित करने के लिए भी आभार जताया. उन्होंने कहा, "भारत आज चंद्रमा पर है. हमारा राष्ट्रीय गौरव तिरंगा और अशोक चक्र चंद्रमा पर है. इक्कीसवीं सदी का भारत है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में निर्भीक और जुझारू है." उन्होंने कहा, "आज हर भारतीय गर्व से कह सकता है कि अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस की तरह पहली पंक्ति में खड़ा है." हेमा मालिनी ने कहा कि भारत को गर्व है कि चंद्रयान 3 की सफलता में महिला वैज्ञानिकों को बहुत बड़ा योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर डिपंल यादव ने किया OBC मतदाताओं का जिक्र, जानें- क्या बोलीं सपा सांसद