Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए जया बच्चन को किस बात पर आया गुस्सा, राज्यसभा में कही ये बात
Jaya Bachchan on Women Reservation Bill: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने गुरुवार को सदन में महिला आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि सपा ने कभी इसका विरोध नहीं किया.
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. गुरुवार को इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा हुई. इस दौरान पक्ष विपक्ष की ओर से अपनी बात रखी गई है. इस कड़ी में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान जया बच्चन ने महिला आरक्षण बिल का समर्थन करते हुए कहा कि सपा ने कभी इसका विरोध नहीं किया था. हमने हमेशा आरक्षण में आरक्षण की बात कही है.
जया बच्चन जब सदन में अपनी बात रखते हुए सदन में विजिटर गैलरी में आई महिलाएं का जिक्र करते हुए कहा कि मैं इस बात को सदन में नहीं लाना चाहती थी. जब आपने कहा कि गैलरी में बच्चियां बैठी हुई हैं, फिर उसके बाद आपने मेरे करियर के बारे में बात किया. निर्मला जी ने भी बात की, मैंने उस बात को आगे छेड़ा नहीं. मेरा निजी अनुभव है कि मैं परसों और कल जब बाहर गई तो कई महिलाएं संसद में आ रही थीं. उन सभी ने मुझसे कहा कि हम आपके फैन हैं लेकिन बीजेपी के समर्थक है. मैं इसे सदन में तो नहीं लाना चाहती थी, लेकिन अब बताने के लिए मजबूर हूं.
नई राज्यसभा को लेकर कसा तंज
जया बच्चन ने इस दौरान नई राज्यसभा को लेकर भी तंज कसा और मजाकिया अंदाज में कहा कि इस 7 स्टार होटल में कुछ अच्छा तो वो सभापति महोदय आपकी कुर्सी है जो आगे-पीछे होती है. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ भी हंस पड़े. महिला आरक्षण को लेकर सपा सांसद ने कहा कि हम कौन होते हैं महिलाओं को आरक्षण देने वाले, हमारे में हिम्मत है तो हम यहां आ गए, हमारे नेता हमको लेकर आए, जिनको लाना चाहिए वो क्या कर रहे हैं पता नहीं.
महिला आरक्षण को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण 29 तक लाएंगे, महिलाएं जीतेंगी हारेंगी, ऐसी जगह से टिकट देंगे जहां से महिलाएं हार जाएंगी अब ये सब ड्रामा बंद होना चाहिए. उन्होंने पुरानी राज्यसभा की कार्रवाई को याद करते हुए कहा कि मुझे याद है वह अच्छा घर था, जब महिला आरक्षण पर सुषमा स्वराज, वृंदा करात ने लंबे-लंबे भाषण दिए. बिल पास भी हुआ, बीजेपी-लेफ्ट के लोग गले मिले अच्छा लगा बिल पास हो गया, लेकिन गाली सपा को दे दी. हमने विरोध नहीं किया हमने आरक्षण में आरक्षण की बात कही थी.
सपा सांसद ने कहा कि हम महिला आरक्षण बिल का विरोध नहीं करते हैं, हमने इसका समर्थन किया है, बस हम ओबीसी और अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग करते हैं. आप ट्रिपल तलाक की बात करते हैं उन्हें टिकट भी दीजिए. हर बात सिर्फ प्रचार क लिए करना ठीक नहीं है.