Nari Shakti Vandan Adhiniyam For Women Reservation: राष्ट्रपति की मंजूरी से महिला आरक्षण पर नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में बीजेपी महिला मोर्चा सम्मेलन आयोजित कर रहा है. बीजेपी ने नवरात्र के पावन पर्व पर मंडल स्तरीय सम्मेलन 30 अक्टूबर तक करने का फैसला लिया है. महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि नवरात्र में दुर्गा के नव रूपों की पूजा हो रही है. ऐसे में बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करने के लिए 30 अक्टूबर तक सम्मेलन कर रहा है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल संसद से पास होने पर पीएम मोदी की सराहना की.
बीजेपी महिला मोर्चा का पीएम मोदी के सम्मान में कार्यक्रम
आशा नौटियाल ने कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर ऐतिहासिक कदम उठाया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून से महिलाएं राजनीतिक तौर पर सशक्त होंगी. महिलाओं के लिए आरक्षण का फैसला भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा. आरक्षण का कानून बन जाने से 33 प्रतिशत महिलाओं को विधानसभा और संसद में पहुंचने का अवसर मिलेगा. महिला जनप्रतिनिधि विधानसभा और संसद में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठा सकेंगी. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
नए वोटर्स को लोकतंत्र में मतदान का बताया जा रहा महत्व
बीजेपी की डबल इंजन सरकार समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कायम कर रही हैं. बूथ स्तर पर उनके लिए सेल्फी विद लाभार्थी का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. लाभार्थियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मेलन का न्योता दिया जा रहा है. बीजेपी महिला मोर्चा की एक कार्यकर्ता 10 लाभार्थियों के साथ सेल्फी ले रही है. नए मतदाताओं के साथ भी कार्यकर्ता बैठकें कर रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि नए मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया जा रहा है. बीजेपी महिला मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.