फतेहपुर, एबीपी गंगा। फतेहपुर में युवती से दुष्कर्म के बाद जिंदा जला देने के बाद उसे गंभीर हालत में कानपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवती ने फतेहपुर से लेकर कानपुर तक केवल एक ही बयान दिया कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद कैरोसिन डालकर आग लगा दी गयी। लेकिन पुलिस का बेतुका बयान है कि पीड़िता ने खुद को आग लगाई है। इस मामले पर महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम ने पीड़िता से मिलकर पूरी घटना के बावत जानकारी ली है।


महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम का कहना है कि लड़की से मिलने के बाद उसने बताया कि मेरे साथ रेप किया गया, फिर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। पुलिस कह रही है कि उसने खुद आग लगा ली है, पुलिस किस आधार पर इस तरह का बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ जब घटनाएं हो जाती है तब पुलिस एक्शन में आती है। प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री लाख व्यवस्था कर लें, लेकिन जब तक प्रशासन चुस्त दुरुस्त नहीं होगा सारी व्यवस्थाएं विफल होती रहेंगी। महिला आयोग इन घटनाओं पर एक्शन लेगी। फास्ट ट्रैक के माध्यम से जितनी जल्दी हो सके न्याय जल्द से जल्द हो। उन्होंने कहा कि अब वो समय आ गया है कि ऐसे अपराधियों को किसी तरह का कोई मौका ना देकर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।


गौरतलब है कि यूपी के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गांव में एक दरिंदे ने युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां मौजूद डाक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। वहीं इस घटना के बाद आरोपी युवक 22 वर्षीय मेवालाल जो रिश्ते में चाचा बताया जा रहा है, उसे पुलिस ने शनिवार रात को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि पड़ोस का ही युवक जो रिश्ते में चाचा लगता है, घर पर अकेली पाकर युवती के साथ गलत काम करने के बाद मिट्टी के तेल डालकर जिंदा जला दिया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने इस बारे में पूरी जानकारी ली।