हरिद्वार: कोटद्वार के वार्ड नंबर-3 स्नेह में स्थित शराब के ठेके का विरोध तेज होता जा रहा है. मंगलवार को ठेके के विरोध में कई महिलाएं सड़कों पर उतरी और प्रदर्शन किया. स्थानीय महिलाओं ने ठेके का घेराव भी किया और नारेबाजी की. महिलाओं का कहना है कि ठेके के पास से गुजरने वाली महिलाओं के साथ शराबी अभद्रता करते हैं. महिलाओं ने ये भी कहा कि यहां पर शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. इससे बच्चों का रुझान नशे की तरफ बढ़ सकता है.


प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अब सरकार से ठेके को बंद या शिफ्ट करने की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे तहसील में धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगे.


वही, उपजिलाधिकारी का कहना है कि स्नेह क्षेत्र में खोला गया शराब का ठेका आबकारी स्पेक्टर की विधिवत रिपोर्ट के बाद स्थानांतरित किया गया है. स्थानीय महिलाओं की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक व तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है. अगर मानकों के विपरीत शराब की दुकान का स्थानांतरण किया गया है मामले की जांच जरूर की जाएगी.


ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का बड़ा आरोप, कहा- भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं कई अधिकारी