(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pilibhit: महिलाओं के जोरदार प्रदर्शन का असर, पुलिस ने बंद कराई शराब की दुकान
Pilibhit: पीलीभीत के महाराजपुर गांव में महिलाओं ने शराब की दुकान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं के विरोध के चलते दुकान को बंद करना पड़ा.
Women Protest in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जिले में शराब (Liquor Shop) की एक दुकान खुलने से पहले ही बंद हो गई. महिलाओं के जोरदार प्रदर्शन के चलते पुलिस को शराब की दुकान को बंद कराना पड़ा. दरअसल, सैकड़ों महिलाएं पुलिस (Police) के सामने झाड़ू दिखाकर विरोध जता रही थी. महिलाएं गांव में खुलने वाली लाइसेंसी शराब की दुकान का विरोध कर रही थी. महिलाओं ने विरोध जब तक किया जब तक दुकान मौके से हट नहीं गई. पुलिस का कहना है महिलाओं के विरोध करने पर दुकान को मौके से हटवा दिया गया है.
शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन थाना माधोटांडा के क्षेत्र के गांव महाराजपुर में हुआ है. दरअसल, शनिवार को लाइसेंसी शराब की दुकान का खोखा रखा जाना था. शराब का खोखा रखते ही गांव की महिलाओं ने इसका खुलकर विरोध किया. बंगाली समाज की महिलाओं ने झाड़ू उठाकर जोरदार विरोध किया. महिलाओं के विरोध को देखते हुए सेल्समैन अपनी दुकान को उठाकर चला गया.
वहीं, मौके पर पुलिस से महिलाओं की नोक-झोंक भी हुई. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना है कि गांव में स्कूल तो है, लेकिन मास्टर नहीं है. अस्पताल है, लेकिन डॉक्टर नहीं. पुलिस ने महिलाओं को समझा दुकान हटवा दी. पुलिस का कहना है अब गांव में शांति है.
ये भी पढ़ें: