जालौनः शातिर महिलाओं ने सर्राफ की दुकान से उड़ाया सोना, सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना
जालौन में सर्राफ की दुकान से शातिर महिलाओं ने खरीदारी के बहाने सोना उड़ा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![जालौनः शातिर महिलाओं ने सर्राफ की दुकान से उड़ाया सोना, सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना Women steals jwellery from shop captured in cctv in jaluan ANN जालौनः शातिर महिलाओं ने सर्राफ की दुकान से उड़ाया सोना, सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27162552/jalaun-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जालौन, एबीपी गंगा। जालौन में एक सर्राफ की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है. यहां कुछ शातिर महिलाओं ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कुठौन्द थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में बेनी प्रसाद की सर्राफ की दुकान है. यहां कुछ महिलाएं दुकान पर आती हैं. वे सर्राफ को गहने दिखाने के लिए कहती हैं. तभी ये महिलाएं दुकानदार को बातों में लगा लेती हैं. जब दुकानदार का ध्यान हट जाता है तो ये महिलाएं शातिर तरीके से 125 ग्राम के सोने के जेवरात चुरा लेती हैं.
सीसीटीवी में हुआ खुलासा जब महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार चेक करता है तो ज्वैलरी का डिब्बा गायब मिलता है. इसके बाद दुकानदार सीसीटीवी चेक करता है. सीसीटीवी में चोरी की ये पूरी घटना दर्ज पाई जाती है. इसके बाद सर्राफ पुलिस को सूचित करता है.
पुलिस करेगी जांच पुलिस फिलहाल, पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वह शातिर महिलाओं की तलाश कर रही है. इस मामले में सीओ जालौन का कहना है कि चोरी की एक घटना की तहरीर प्राप्त हुई है. उसकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ेंः
अयोध्याः सिरे नहीं चढ़ पा रही राम प्रतिमा लगाने की योजना, किसान नहीं दे रहे जमीन रामपुरः आजम खान का करीबी हैड कॉन्टेबल धर्मेंद्र चौहान गिरफ्तार, सरेंडर करने पहुंचा था अदालतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)