Rampur Viral Video: सर्दी की सुनसान रातों में सड़कों और गलियों में निर्वस्त्र घूमती एक महिला के वीडियो ने सनसनी मचा दी है. ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर भी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें ये महिला घरों के बाहर जाकर उनके दरवाजे पर दस्तक देते भी दिखाई देती है. ये वीडियो रामपुर (Rampur) के मिलक थाना क्षेत्र का है, जो आबादी में रहने वाले लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी (CCTV) में रिकॉर्ड हुआ है. ये महिला कहां से आई थी, कहां चली गई इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता है. लेकिन अब इसे लेकर लोग दहशत में हैं.


ये वीडियो मिलक नगर का बताया जा रहा है जहां सर्दी की सुनसान रातों में गलियों में एक महिला अपने बाल खोलकर नग्न अवस्था में घूमती हुई नजर आ रही है. ये महिला रात के करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच लोगों के घरों की डोर बेल बजाती है, लेकिन किसी का दरवाजा नहीं खुलता. ये वीडियो इस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसे लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है, को ई नहीं जानता कि ये महिला कौन है, कहां से आई और कहां चली गई. इतनी रात में बिना कपड़ों के क्यों घूम रही है. फिलहाल ये पूरी कहानी पुलिस के लिए रहस्यमयी गुत्थी बनी हुई है.


बिना कपड़ों के घूमती दिखी महिला


ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस भी इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी की नजर इस महिला पर पड़े तो वो उसकी मदद करें. इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद इलाके में निर्वस्त्र घूमती महिला वीडियो चर्चा का विषय बना हुई है.


पुलिस ने की महिला की मदद की अपील
इस बारे में क्षेत्राधिकारी मिलक रवि खोकर ने बताया अगर किसी को ऐसी महिला दिखती है तो सर्वप्रथम मानवता के नाते महिला की गरिमा के नाते उसको कपड़े पहनाकर बिठाएं. इस महिला के साथ किसी तरह का गलत व्यवहार न करें और तत्काल ही 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर या कस्बा चौकी इंचार्ज थाने पर या मेरे ऑफिस को सूचित करें, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.


उक्त महिला द्वारा एक घर की डोर बेल बजाने के मामले में मिली तहरीर पर क्षेत्राधिकारी रवि खोकर ने बताया इस संबंध में 29-30 जनवरी की रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक नग्न महिला एक घर के आगे घंटी बजाती है और फिर वहां से चली जाती है. अब यह महिला क्या चाह रही है सभी तकनीकी तरीकों की सहायता से इसकी जांच की जा रही है. पूरे कस्बे के सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, उसे ट्रैक किया जा रहा है कि वो कहां से आई थी और कहां चली गई, ताकि सारी बातें साफ हो सकें.


ये भी पढ़ें- Holi 2023 Date: होली कब है? यूपी बिहार के लिए ट्रेन की टिकट बुक करने से पहले जानें सही तारीख