देहरादून. देशभर में त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नगर निगम परिसर में त्योहारी मेला लगने जा रहा है. इस मेले की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. नगर निगम परिसर में 50 स्टॉल लगाए जायेंगे, जिसमे महिलाएं अपने उत्पाद लाकर बेचने का काम कर सकती हैं. खास बात है कि नगर निगम इस बार महिला स्वयं सहायता समूहों को निशुल्क में स्टॉल बनाकर दे रहा है.


महिलाओं को फ्री मिलेंगे स्टॉल
ऐसा पहला मौका होगा जब देहरादून नगर निगम महिलाओं को फ्री में स्टॉल बनाकर दे रहा है. नगर निगम का कहना है कि इसके जरिए उत्तराखंड के घरेलू उत्पादों को बढ़ावा मिल सकेगा. राज्य सरकार जहां एक ओर जहां महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद कर रही हैं. वहीं, इस बार देहरादून नगर निगम प्रशासन भी महिलाओं की मदद के लिए आगे आया है. जाहिर तौर पर नगर निगम की पहल से घरेलू उत्पाद बना रही महिलाओं को इससे बढ़ावा मिलेगा.


नगर निगम ने देखा डेमो
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि भारत सरकार की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को नगर निगम के माध्यम से सहायता प्रदान की जाती है. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों का एक डेमो भी देखा है. महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं. नगर निगम 8 नवंबर से करीब 6 दिन तक परिसर में 50 स्टॉल लगाएगा.


ये भी पढ़ें:



यूपी: अच्छी खबर, दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी की सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, किया बोनस का एलान


उत्तराखंड: पौड़ी में 80 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, 5 दिन के लिए बंद किए गए 84 स्कूल