नई दिल्ली, एबीपी गंगा। सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करता लेकिन कई बार ये चूक भारी भी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के मेहसाणा जिले से सामने आया हैं। यहां एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने टिक टॉक ऐप पर पुलिस थाने के अंदर एक फिल्मी गाने पर वीडियो बनाया। यही वीडियो महिला कॉन्स्टेबल के मुसीबत बन गया और उसे सस्पेंड करने के आदेश दे दिए गए।



फिल्मी गाने पर बनाया वीडियो


महिला पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम अर्पिता चौधरी बताया जा रहा है। अर्पिता चौधरी पिछले कुछ वक्त से मेहसाणा जिले के लाघणज पुलिस थाने में ड्यूटी कर रही थी। अर्पिता चौधरी ने टिक टॉक ऐप के जरिए एक फिल्मी गाने पर वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल हुआ ये वीडियो ही महिला कॉन्स्टेबल को महंगा पड़ गया।


सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए और मामले में जांच के आदेश दिए। डिप्टी एसपी मंजिता वंजारा का कहना है कि पुलिस डिपार्टमेंट में अनुशासन का होना बेहद जरूरी हैं। जांच के बाद अर्पिता के दोषी पाए जाने से इस पूरे मामले में फिलहाल उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दे दे दिए गए हैं।