Basti News: निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के विधायक और सपा के चेयरमैन के बीच हुई गाली गलौज और धमकी को लेकर अदावत आज भी चली आ रही है. एक दुकानदार की दुकान पर बुलडोजर चलाने के लिए भाजपा के विधायक ढाल बनकर खड़े हो गए तो सपा के चेयरमैन ने आस्तीन चढ़ा ली और सोशल मीडिया पर आकर भाजपा विधायक अजय सिंह को जमकर खरी खोटी सुना दी. 


एक तरफ विधायक की तरफ से दलील दी गई कि गरीब के रोजगार को बेवजह हटाना नगर पंचायत की तानाशाही है तो वही सपा के चेयरमैन ने इसे विकास में रोड़ा करार देते हुए बयान दिया. जिसके बाद अब विधायक और सपा नेता के बीच चल रही खींचतान खुलकर सड़क पर आ गई. दोनो नेता एक दूसरे को कोश रहे, विधायक खुद मौके पर पहुंचकर गरीब की मदद की जिसके बाद ये मामला अब राजनैतिक रंग लेता नजर आ रहा.


अतिक्रमण बना विवाद की जड़
बस्ती के हरैया बाजार स्थित पुरानी तहसील के सामने ठेले पर चाय बेचने वाले राम गोपाल गुप्ता की दुकान को गुरुवार दोपहर को नगर पंचायत द्वारा हटा दिया गया था. शाम को स्थानीय विधायक अजय सिंह के विशेष हस्तक्षेप से चाय दुकानदार की दुकान पुनः स्थापित कराई गई. विधायक अजय सिंह ने बताया कि दुकानदार रामगोपाल गुप्ता को बिना किसी परमिट, परमिशन के तोड़फोड़ कर भगा दिया गया था जिसको पुनः स्थापित करा दिया गया है. 


भाजपा विधायक ने कहा कि, नगर पंचायत द्वारा इस तरह का व्यवहार दुकानदारों के प्रति उचित नहीं है. कहा कि हरैया बड़ी बाजार है यहां पर हजारों की संख्या में छोटे दुकानदार दुकान लगाकर अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. यह दुकानदार अपने भरण पोषण के साथ-साथ समाज के लोगों के दैनिक आवश्यकता की चीजों को मुहैया कराकर समाजसेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरैया बाजार ही नहीं पूरे विधानसभा में यदि किसी दुकानदार के साथ दुर्व्यवहार होता है उनको उजाड़ने का कार्य किया जाता है तो उसके साथ हम पूरी तरीके से खड़े हैं किसी को उजड़ने नहीं दिया जाएगा.


ये भी पढे़ं: UP Crime News: औरैया में खेत में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच