Kumbh 2021: कुंभ में अभी भी अधूरे हैं कई काम, खुदी हैं सड़के, शौचालय की भी व्यवस्था नहीं
हरिद्वार में गुरुवार से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. हालांकि महाकुंभ को लेकर तैयारियां अभी भी अधूरी हैं. हरिद्वार में कई कार्य अधूरे पड़े हैं.
हरिद्वार. महाकुंभ की शुरुआत में कुछ ही घंटे रह गए हैं, लेकिन इसकी तैयारियों को लेकर किये गए सरकारी दावे फुस्स नजर आ रहे हैं. राज्य सरकार ने समय पर कुंभ के कार्यों को पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अभी भी कई काम अधूरे पड़े हैं.
दरअसल, हरिद्वार में कई जगहों पर पानी की पाइपलाइन के लिए सड़के खुदी पड़ी है. कुंभ मेले में अस्थाई शौचालय की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है. यहां तक ही बैरागी कैंप क्षेत्र में अभी भी सब अव्यवस्थित ही है. सड़कें खुदी होने के कारण दिनभर धूल उड़ती रहती है. अव्यवस्था के कारण साधु-संतों को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्य सचिव ने किया था दौरा कुंभ में अव्यवस्थाओं का ये हाल तब है जब मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने हाल ही में हरिद्वार का दौरा किया था. इस दौरान वे महिलाओं के चेंजिंग रूप की कम व्यवस्था पर नाराज भी दिखे. उन्होंने चेंजिंग रूम की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए.
हरिद्वार पहुंचने पर मुख्य सचिव ने सबसे पहले मेला भवन में सभी अधिकारियों के साथ कुंभ कार्यों का फीडबैक लिया. उसके बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश सीधे हर की पौड़ी गए जहां उन्होंने कुंभ के कार्यों का निरीक्षण किया और बचे कामों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को महिला घाटों पर खास इंतजाम करने को कहा.
ये भी पढ़ें: