UP Expressways Construction: उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में चार एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन हैं. इनका निर्माण अगले तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही 958 KM का एक्सप्रेसवे नेटवर्क तैयार हो जाएगा. इस तरह यूपी की एक्सप्रेसवे में हिस्सेदारी 40% से बढ़कर 50 % हो जाएगी. इस वक्त यूपी में चार एक्सप्रेसवे चल रहे हैं, जबकि चार निर्माणाधीन हैं.


ये चार नए एक्सप्रेसवे चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे -पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लिंक एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे व गाजीपुर से बलिया लिंक एक्सप्रेसवे हैं. निर्माणाधीन दो एक्सप्रेसवे लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (63 किमी) व दिल्ली सहारनपुर देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा कराया जा रहा है. बाकी का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा हो रहा है.


औद्योगिक विकास मंत्री गोपाल नंद गोपाल नंदी ने कहा कि, नए एक्सप्रेसवे नेटवर्क के साथ प्रदेश के हर कोने तक विकास पहुंचेगा. दिल्ली-सहारनपुर देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 210 किमी में बन रहा है. यह दिल्ली से बागपत, शामली सहारनपुर होते हुए देहरादून तक बन रहा है. 14,285 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस एक्सप्रेसवे का पहला चरण पूरा हो चुका है और बाकी हिस्सा अगले साल तीन महीने में तैयार हो जाएगा.


598 किलोमीटर का होगा गंगा एक्सप्रेसवे
जानकारी के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे का लगभग 60 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है. पूरा एक्सप्रेसवे अगले साल अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा. 598 किमी का यह एक्सप्रेसवे यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है. मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेसवे बनाने के बाद इसे वाराणसी तक बनाया जाएगा. इसके अलावा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ तक बनाया जा रहा है.


इधर, लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ व कानपुर के बीच तेजी से किया जा रहा है. इसका निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा करवाया जा रहा है. इसे अगले साल यानी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद लखनऊ से कानपुर की दूरी 45 मिनट में तय की जा सकेगी. छह लेन का एक्सप्रसेवे भविष्य में आठ लेन में बन सकता है.


ये भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड में धनंजय सिंह का बड़ा फैसला, एक्स पर दी अहम जानकारी