बांदा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र के उरइहा पुरवा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मजदूर की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. अतर्रा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र तिवारी ने बुधवार को बताया कि गांव के बाहर रामकेश (20) का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला.


पुलिस अधिकारी ने मृतक के भाई राम अवतार के हवाले से बताया कि, 'रामकेश अपनी दो मौसेरी बहनों की शादी समारोह में शामिल होने उरइहा पुरवा गांव आया था. शादी में नेग न दे पाने और अच्छे कपड़े न होने की वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रामकेश पंजाब में मजदूरी करता था और एक माहीने पहले ही घर लौटा था.



मृतक के भाई राम अवतार ने पुलिस को बताया कि परिवार के ऊपर करीब डेढ़ लाख रुपये का कर्ज है, इसी की अदायगी के लिए पैसे कमाने वह पंजाब गया था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन से काम बंद हो गया और वह गांव लौट आया था. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.



फतेहपुर: प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, शादी करने के बाद प्रेमी युगल ने निगला जहर, मौत