रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां काम कर रहे दो कामगार युवकों पर कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई. जिसके नीचे दबकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया. मामला सलोन थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव का है.
गिर गई कच्ची दीवार
सलोन थाना क्षेत्र के बैरमपुर निवासी खलील अहमद दीवार का निर्माण करा रहे थे. जिसमें गांव के ही दो सगे भाई हितकारी लाल और जगदीश प्रसाद काम कर रहे थे. इसी बीच बगल खड़ी कच्ची दीवार दोनों पर भरभरा कर गिर गई. ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हितकारी लाल को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके भाई जगदीश प्रसाद का इलाज चल रहा है.
ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा था निर्माण
तहसीलदार राम कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसान बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं जांच के बाद पता चला है कि निर्माण भी ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा था. हालांकि, काम को स्थानीय लेखपाल ने तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: