रामपुर, एबीपी गंगा। प्रदेश में कोरोना योद्धाओं पर हमले का एक और मामला सामने आया है। रामपुर के पेमपुरा गांव में सैनेटाइजर का छिड़काव करने गए शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। दबंगों ने कर्मचारी के मुंह में भी पाइप घुसेड़कर उसे सैनेटाइजर पिला दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। खबर के मुताबिक, गांव के दबंगों ने उसकी पिटाई भी की थी।


ये घटना 14 अप्रैल की है। दरअसल, कुंवरपाल नाम का शख्स पेमपुरा गांव में सैनेटाइजेशन का काम कर रहा था। छिड़काव करते समय सैनेटाइजर की कुछ छींटें इंद्रपाल नाम के शख्स पर पड़ गई। इससे नाराज इंद्रपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुंवरपाल को जमकर पीटा और जबरन उसके मुंह में पाइप डालकर उसे सैनेटाइजर पिला दिया। बुरी तरह जख्मी कुंवरपाल को मुरादाबाद के टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी।


पुलिस ने इस मामले में इंद्रपाल और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


रामपुर में कोरोना के 8 नए मामले
जिले में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के 6 मामले रामपुर के टांडा से सामने आए हैं वहीं एक आगपुर और इसके अतिरिक्त एक जिला अस्पताल के सफाई कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह अब रामपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव 10 मामले हैं।