Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुंरग में अचानक भुस्खलन के कारण उसमें काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे. जिसके बाद से शुरू रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन है और सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए लगातार युद्द स्तर पर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सुरंग में फंसे मजदूरों ने डिप्रेशन और सुरंग में फंसे होने के तनाव को कम करने के तरीके तलाश कर लिए हैं.
दरअसल एक ओर जहां प्रशासन लगातार रेस्क्यू का काम तेजी से जारी रखे हुए हैं. वहीं उनकी ओर से मजदूरों का तनाव दूर रखने के लिए सुरंग में प्ले कार्ड और खैनी का थैले पहुंचाए गए हैं. जिससे की अपने खाली समय में रेस्क्यू को लेकर परेशान होने के बजाए मजदूर तनाव को दूर रखने के लिए तीन पत्ती और रम्मी जैसे गेम खेल सके.
मजदूरों को पहुंचाई गई खैनी
फिलहाल सुरंग पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि सुरंग में फंसे होने के दौरान मजदूरों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हो रही देर के कारण बचाए जाने को लेकर काफी तनाव पैदा हो सकता है. ऐसे में उन्हें तनाव से बचाने के लिए उन्हें खेल में बिजी रखना बेहतरीन तरीकों में से एक हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से बिहार, झारखंड और यूपी के लोगों के बीच भारी मात्रा में इस्तेमाल होने वाली खैनी भी उन्हें उपलब्ध कराई है.
खेलने के दूर होगा तनाव
इस बीच सुरंग के बाहर तैनात प्रमुख चिकित्सक डॉ. प्रेम पोखरियाल का कहना है कि जब उन्होंने सुरंग के अंदर मौजूद मजदूरों से पूछा की वह वक्त बिताने के लिए क्या कर रहे हैं, तो उन्होंने बताया कि वह चोर-पुलिस जैसे खेल खेल रहे हैं. जिसके बाद उन्हें ताश के पत्ते पहुंचाए गए. डॉ. प्रेम पोखरियाल के अनुसार ऐसा करने से मजदूर अपने तनाव को दूर रखने में कामयाब होंगे.
यह भी पढ़ेंः
Varanasi: खतरे में IIT-BHU की सुरक्षा, छठ पूजा पर छात्रा के साथ फिर छेड़छाड़, हटाया गया बस ड्राइवर