रानीखेत: उत्तराखंड के रानीखेत का विश्व प्रसिद्ध गोल्फ ग्राउंड अब पर्यटकों के लिए बंद होने जा रहा है. विश्वभर से गोल्फ ग्राउंड को देखने पहुंचने वाले पर्यटक अब लंबे घास के मैदानों में फोटो नहीं खिंचवा सकेंगे.


मुख्य पर्यटन स्थल है रानीखेत


अल्मोड़ा जिले में पड़ने वाला रानीखेत न केवल कुमाऊं रेजिमेंट के मुख्यालय के रूप में पहचाना जाता है बल्कि यहां की अलौकिक सुंदरता भी इसे एक मुख्य पर्यटन स्थल बनाती है. पर्यटन नगरी रानीखेत उत्तराखण्ड का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां गर्मी के सीजन में लाखों पर्यटक घूमने आते हैं. लेकिन कोरोना काल में यहां का पर्यटन व्यवसाय चौपट रहा. अब जैसे जैसे पर्यटक इस ओर आने शुरू हुए तो सेना द्वारा यहां के विश्व प्रसिद्ध गोल्फ ग्राउण्ड को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया, जिससे पर्यटकों में निराशा है. गोल्फ कोर्स को बंद करने से रानीखेत के व्यापारियों के रोजगार पर भी संकट मंडराने लगा है. क्योंकि यहां के दुकानदार या होटल व्यवसायी सभी पर्यटन सीजन पर ही आश्रित हैं.


ट्रेनिंग एरिया बनाएगी सेना


रानीखेत विधायक करन माहरा का कहना है कि उत्तराखण्ड के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट में शामिल रानीखेत का गोल्फ कोर्स भी अकेला ही है. इसे ट्रेनिंग एरिया बनाया जाना निराश कर देने वाली खबर है, जिसे किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता.


गुलमर्ग के बाद सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स


आपको बता दें कि रानीखेत का विश्व प्रसिद्ध गोल्फ कोर्स, गुलमर्ग के बाद एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स है. यहां की सुन्दर हरीभरी मखमली घास देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. रानीखेत की ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने बताया कि उनकी आर्मी कमांडेंट से मुलाकात हुई, जिसमें पर्यटकों को मंगलवार को गोल्फ कोर्स को खोलने के लिए अनुमति मिल सकेगी.


ये भी पढ़ें.


मथुरा: वृंदावन में बांकेबिहारी लाल के प्राकट्योत्सव की धूम, मंदिर व निधिवन में की गई भव्य सजावट