एबीपी गंगा। दुनियाभर के देश जहां जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। वहीं, इस मुश्किल घड़ी में नॉर्थ कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) उन पर हमेशा से ही कई संगीन आरोप लगते आए हैं, लेकिन इस पर किन ने जो काम किया है, उसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है। दरअसल, नॉर्थ कोरिया की जेल से भागी एक महिला ने किम को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने बताया कि नॉर्थ कोरिया के इस तानाशाह ने अपने विरोधियों को मरवाने के बाद, उनके शवों की खाद बनाकर खेतों में इस्तेमाल करवा रहा है।


पिछले साल नॉर्थ कोरिया की जेल से भाग निकली थीं सून


डोली मेल में छपी एक खबर के अनुसार, किम इल सून नाम की महिला नॉर्थ कोरिया की जेल में बंद थी।जो पिछले साल इल सून नॉर्थ कोरिया की जेल से भाग निकली थीं। फिलहाल वो साउथ कोरिया की सोल शहर में रह रही हैं।


सून ने किम जोंग को लेकर किए  कई सनसनीखेज खुलासे


किम इल सून ने अब नॉर्थ कोरिया (North korea) में जारी अपराधों की जांच के लिए बनाई गई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के सामने किम जोंग उन को लेकर कई सारे सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने कमेटी को बताया कि किम इंसानों के शवों का इस्तेमाल खेतों में खाद के रूप में कर रहा है।


नॉर्थ कोरिया में हो रहा है मानव शवों की खाद का इस्तेमाल 


किम पर ये आरोप लगा है कि उसने सरकार विरोधियों के लिए नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग के निकट एक शिविर बनवाया है। इस शिविर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के खाने-पीन के लिए पास ही में खेतों में सब्जियां आदि उगाई जाती हैं। आरोप है कि इन खेतों में मानव शरीर को खाद की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।


सरकार विरोधियों के लिए बना है शिविर


किम इल सून का आरोप है कि ये सब कुछ किम जोंग के कहने पर हो रहा है। उसने ये भी बताया कि मानव शवों की खाद से खेती कर रहे सुरक्षा गार्ड्स को भी ये तरीका काफी पसंद आ रहा है। इल सून कहती हैं कि सुरक्षा गार्ड्स मानते हैं कि इंसानी शवों की खाद खेती के लिए ज्यादा उपजाऊ होती है। जिस वजह से शिविर के आसपास की जमीन ज्यादा उपजाऊ है। उसने ये भी बताया कि सरकार विरोधियों के लिए बना ये शिविर एक पहाड़ के पास स्थित है। उसने खुलासा किया कि नॉर्थ कोरिया योजना बना रहा है कि बंदियों को मारकर उनकी खाद का इस्तेमाल आसपास की और जमीन में किया जाएगा, ताकि वो भी उपजाऊ हो सकें। इस खुलासे के बाद मानवाधिकार कमेटी डायरेक्‍टर ग्रेग स्‍कारलेओइयू ने बयान जारी कर कहा कि इल सून की गवाही से ये स्पष्ट है कि नॉर्थ कोरिया में मानवाधिकार का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus कोरोना वायरस के खतरे से आगाह करने वाली वुहान की डॉक्टर रहस्यमयी तरीके से लापता

Nizamuddin Case: कब हुई तब्लीगी जमात की शुरुआत, कैसे करती है काम;जानें इसके बारे में सबकुछ