Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की जोर शोर से तैयारी चल रही है. 22 जनवरी को होनेवाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शिद्दत से इंतजार है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए राम भक्तों की तरफ से भेंट किए जा रहे हैं. शुभ अवसर का साक्षी बनने की राम भक्तों में होड़ मची हुई है. देश भर से उपहार अयोध्या भेजे जा रहे हैं. अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य भी शुभ काम में आगे आए हैं. उन्होंने 1008 टन मिट्टी से बने 300 फीट ऊंचा दीप तैयार करवाया है. दुनिया के सबसे बड़े दीपक को रोशन करने में 10000 हजार लीटर तेल का इस्तेमाल होगा.
10000 लीटर तेल और सवा क्विंटल रुई की बत्ती से जलेगा दीपक
19 जनवरी की शाम 5:00 बजे को दीपक प्रज्जवलित किया जाएगा. दीपक प्रजज्वलितं करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण भी भेजा गया है. 22 जनवरी 2024 को भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. उन्होंने आज (शुक्रवार) से विशेष अनुष्ठान भी शुरू कर दिया है. पीएम मोदी का अनुष्ठान अनवरत 11 दिनों तक चलता रहेगा. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि दीपक 1008 टन मिट्टी से बना हुआ है. 10000 लीटर तेल और सवा क्विंटल रुई की बत्ती से 19 जनवरी की शाम दीपक प्रज्जवलित किया जाएगा.
संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने मुख्यमंत्री योगी को भेजा न्योता
19 जनवरी को नवमी तिथि है. भगवान श्री राम का जन्म भी नवमी तिथि को हुआ था. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष दीपक बनवाया गया है. उन्होंने बताया कि दीप के बिना कोई पूजा नहीं होती. दीपक को बनाने में सभी तीर्थ स्थानों की मिट्टी और जल का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों से 22 जनवरी को राम ज्योति जलाने का निवेदन और दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है. बिना दीया के दिवाली नहीं मनाई जा सकती. इसलिए अयोध्या में रामघाट पर राम ज्योति तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नवमी तिथि पर दीपक प्रज्जवलित करने का निमंत्रण दिया है.