विश्व शौचालय दिवस: हर साल की तरह इस साल भी 19 नवंबर यानि आज विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है. विश्व शौचालय दिवस की शुरुआत साल 2001 में की गई थी, इसके बाद से ही हर साल ये 19 नवंबर को मनाया जाता है. इस खास दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया.   


सीएम योगी ने किया ट्वीट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "स्वस्थ समाज का आधारभूत घटक स्वच्छता है. आइए, आज 'विश्व शौचालय दिवस' पर शौचालय की महत्ता और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु संकल्पित हों. शौचालय का अधिकाधिक प्रयोग पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ ही मानव गरिमा को संरक्षण प्रदान करता है"



क्या है विश्व शौचलाय दिवस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2001 में आज के दिन को 'विश्व शौचालय दिवस' के रूप में मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी, जिसके बाद से हर साल ये दिन मनाया जाता है. हर साल ये खास दिन एक खास थीम के साथ मनाया जाता है. वहीं साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीबों के लिए शौचालय मुहैय्या करवाने की मुहिम शुरू की थी. 


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather and Pollution Today: आज से छाए रहेंगे बादल, शीत लहर के कोई आसार नहीं, प्रदूषण की चपेट में दिल्ली-एनसीआर


DGP Conference: PM Modi 56वें डीजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेने आज शाम लखनऊ पहुंचेंगे, कई अहम मुद्दों पर मंथन