अयोध्या: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना के बाद अयोध्या में हवन पूजन का दौर शुरू हो चुका है. तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने तपस्वी छावनी पर वेद की ऋचाओं का परायण कर हवन किया. संकट मोचन हनुमान जी के नाम की आहुति देकर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाले कल्याण सिंह जिन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी लेकिन कारसेवकों पर आंच नहीं आने दी, उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन किया गया है. भगवान राम लला का भव्य मंदिर में विराजमान कल्याण सिंह दर्शन करें. यही हमारी मनोकामना है. साथ ही राम भक्तों से अपील की है कि, अपने अपने घरों पर ही कल्याण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा पाठ करें.


किया गया हवन


तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने तपस्वी छावनी पर ही वेद की ऋचाओं का परायण कर हनुमान जी के नाम की आहुति देकर भगवान से प्रार्थना की है कि जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह स्वस्थ हो और वह राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान का दर्शन करें.


राम भक्तों के लिये कल्याण सिंह ने छोड़ दी कुर्सी 


जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि, कल्याण सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए संकट मोचन हनुमान जी के नाम की आहुति देकर हनुमान जी से प्रार्थना की है. कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी त्याग दी लेकिन राम भक्तों पर आंच नहीं आने दिया. कल्याण सिंह इस समय अस्वस्थ चल रहे हैं. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए वैदिक मंत्रों के द्वारा ऋचाओं के द्वारा हनुमान जी के दिव्य मंत्रों के द्वारा आहुति दी है और भगवान से प्रार्थना की है कि भगवान राम लला का दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, इसमें सर्वश्रेष्ठ योगदान पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का है जिन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी को त्याग दिया लेकिन राम भक्तों पर आंच नहीं आने दी.


कल्याण सिंह शीघ्र स्वस्थ हो, भगवान राम लला के भव्य मंदिर का दर्शन करें. इसके लिए भगवान से प्रार्थना कर हवन पूजन किया है. परमहंस दास ने कहा कि जब तक कल्याण सिंह स्वस्थ नहीं होते तब तक पूजा-पाठ अनुष्ठान करता रहूंगा. कल्याण सिंह परम राम भक्त हैं और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए निरंतर हम पूजा पाठ करते रहेंगे. पूरे देश के राम भक्तों से यह अपील करता हूं सभी लोग कल्याण सिंह के स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने अपने घरों पर पूजा पाठ करें.


ये भी पढ़ें.


शिवपाल यादव ने अखिलेश को लेकर कही बड़ी बात, बताया भाजपा को हराने का 'फॉर्मूला'