UP CM Oath Ceremony: नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले राज्यभर के मंदिरों में होगी पूजा, हर जिले में मिले ये निर्देश
UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. उस दिन राज्यभर कें मंदिरों में पूजन भी होगा.
UP CM Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी (BJP) ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. 25 मार्च को सरकार के गठन के लिए 'शपथ ग्रहण समारोह' (Oath Ceremony) का आयोजन किया जाएगा. शपथ ग्रहण से पहले शुक्रवार की सुबह आठ से नौ बजे के बीच बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्र के मंदिरों में जाकर लोक कल्याण के लिए पूजन करेंगे.
क्यों होगी बैठक
इससे पहले गुरुवार की शाम को बीजेपी विधानमंडल दल के नेता के चुनाव के लिए बैठक होगी. इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार बैठक में योगी आदित्यनाथ के विधानमंडल दल के नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होगी. शाह राज्य सरकार के नये मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी विचार विमर्श कर सकते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुई बैठक
25 मार्च को गठित होने वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के नामों को लेकर अभी अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी के राज्य मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बंसल ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूर्ण बहुमत में आने के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधानमंडल दल का नेता चुना गया था.
कब सीएम बने थे योगी
योगी ने 19 मार्च 2017 को दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 सीट पर सहयोगियों समेत 273 सीटें जीत कर फिर पूर्ण बहुमत हासिल किया है. पार्टी राज्य में 37 साल बाद लगातार पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने का रिकार्ड बनाया है. इससे पहले वर्ष 1985 में नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की लगातार दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी.
किसको गया है पत्र
बीजेपी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने मंगलवार को बताया कि नई सरकार के गठन के लिए 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भव्य तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण दोपहर बाद होगा. शुक्ल की ओर से पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व, पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और उप्र की जनता के भरपूर सहयोग से बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
क्या मिला है निर्देश
पत्र में पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि प्रदेश के सभी जिला-मंडल और शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ता समारोह में आएं. सभी आने वालों के लिए आमंत्रण कार्ड और प्रवेशपत्र की व्यवस्था की जाएगी और इसकी भी व्यवस्था जिलों से ही होगी. पदाधिकारियों को पत्र के जरिये पार्टी की ओर से यह भी हिदायत दी गई है कि शपथ ग्रहण के दिन सभी जिलों के प्रमुख चौराहों, बाजारों में होर्डिंग लगाने के साथ साज सज्जा की व्यवस्था की जाये. पत्र में कहा गया है कि कार्यकर्ता कार्यक्रम से पहले सुबह आठ से 10 बजे के बीच शक्ति केंद्र स्तर पर मंदिरों में जाकर लोक कल्याण के लिए पूजन का कार्यक्रम तय करें और संपन्न कराएं. समारोह में प्रदेश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रमुख नेताओं, लेखक, साहित्यकार, चिकित्सक,अभियंता और धार्मिक मठ-मंदिरों के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand CM Swearing-in Ceremony: पुष्कर सिंह धामी कल दोपहर 2:30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
'जनता की जेब पर वार, बंद करो सरकार', बढ़ती महंगाई को लेकर Priyanka Gandhi का सरकार पर हल्ला बोल