UP: बजरंग बली की भक्ति ने गोंडा के इस गांव में किया बड़ा बदलाव, कभी नशे की गिरफ्त में थे यहां के निवासी
गोंडा के इस गांव में अनीश की चर्चा भी चारों ओर है. वह गैर समुदाय का है लेकिन बजरंग बली की भक्ति ने उसे पूरी तरह बदल दिया.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में अनीश भगवान बजरंगबली की भक्ति में इस कदर डूबा कि लोग उसे बजरंगी भाई जान कहने लगे. गोंडा का अनीश हनुमान की भक्ति में लीन रहता है. अब वह शुक्राचार्य के नाम से जाना जाता है. वह खुद बताता है कि पहले वह मांसाहारी थी लेकिन भक्ति में इस कदर लीन हुआ कि वह अब शाकाहार को पसंद करता है. इसके पीछे की कहानी भी दिलचस्प है.
हनुमान के भक्त बन गये अनीश
अनीश के बजरंगी भाई जान बनने के पीछे रिटायर पुलिस दारोगा हैं. गोंडा के परसपुर गांव में अब वह रहते हैं. उन्होंने हनुमान जी का मंदिर गांव में बनवाया और लोगों को धर्म की बात बताने लगे. योगी राज कुंवर नाथ रिटायर होने से पहले अयोध्या में तैनात थे. वहीं पर इनके भीतर हनुमान जी की भक्ति जगी.
गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के लायकपुरवा गांव में हनुमान मंदिर बनने के बाद यहां के ग्रमीण बजरंगबली की भक्ति में ऐसे रच बस गए कि उन्होंने सभी गलत रास्तों को छोड़ दिया, जिससे यह क्षेत्र अब चर्चा का विषय बना हुआ है. यही नहीं यहां चर्चा का विषय एक ऐसा भक्त भी है जो गैर समुदाय का होने पर भी हनुमान जी भक्ति में ऐसा डूबा कि और अब वह (अनीश) से शुक्राचार्य हो गया.
मोहम्मद अनीश पहले कई तरह के गलत कार्यों में लिप्त था लेकिन जैसे ही अनीश ने बजरंगबली के भक्ति शुरू की वैसे ही इसका हृदय परिवर्तन हुआ और सब बुराइयों को त्यागकर वह हनुमान भक्त बन गया. शुक्राचार्य अब हनुमान जी की सेवा भक्ति में लगे रहते हैं, विधिवत उनकी पूजा व आरती करते हैं. मोहम्मद अनीश से शुक्राचार्य बने हनुमान भक्त अनीश ने बताया कि, जब से वह हनुमान जी के शरण मे आये तब से उनके घर-परिवार में खुशहाली आ गई. उन्होंने बताया कि, उनके समुदाय को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है.
गांव में था नशे का बोलबाला
गोंडा में राम भक्त बजरंगबली में ऐसी आस्था देखने को मिली है, जहां एक गांव नशे को छोड़कर भक्ति में डूब गया है. ये सब रिटायर दारोगा के द्वारा गांव में हनुमान जी का मंदिर बनवाने के बाद दिखा. मंदिर बनने के बाद इस गांव के लोगों में आलौकिक परिवर्तन हुआ और कच्ची शराब के नशे में रहने वाले युवा व बुजुर्ग नशे को त्यागकर अब हनुमान जी भक्ति में डूबे रहते हैं.
ये भी पढ़ें.
UP: सेना के जवान का शव निजी एंबुलेंस में देखकर भड़के गांववाले, नेशनल हाई-वे जाम कर की तोड़फोड़