Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बीते दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) पर श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
![Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग Worshiped with a dog in Kedarnath Dham and now the temple committee made this demand on viral video Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/fd85e479a86395de0a67716384aba2f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में बीते दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. जिसमें केदारनाथ में कुत्ते को लेकर एक श्रद्धालु भगवान नंदी की पूजा कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हुआ है. अब इस संबंध में श्री बद्रीनाथ (Badrinath) -केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
क्या है ट्वीट?
समिति द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार, "उस व्यक्ति के कृत्य को घोर आपत्तिजनक बताया गया है. साथ ही उस कृत्य से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होने की भी बात कही गई है. वहीं मंदिर में बड़ी संख्या में समिति के कर्मियों और पुलिसकर्मियों के होने के बाद भी ये घटना होने पर खेद जाता गया है."
अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा जारी चिठ्ठी में कहा गया, "मंदिर परिसर में किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों क्रिया कलापों पर रोक लगाने के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें. साथ ही आगे भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए उस व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें."
क्या थी घटना?
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा ये चिठ्ठी 17 मई को जारी की गई है. जिसपर अध्यक्ष का हस्ताक्षर भी किया गया है. बता दें कि बीते दिनों एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक भक्त केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा करने गया था. वो मंदिर के द्वार के पास स्थित भगवान नंदी की प्रतिमा को कुत्ते के पंजों से स्पर्श करते दिखाया गया था.
ये भी पढ़ें-
Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, किया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)