एक्सप्लोरर
Advertisement
20 लाख की स्मैक सहित महिला-पुरुष गिरफ्तार, बरेली से ऊधम सिंह नगर करते थे सप्लाई
ऊधम सिंह नगर जिले से एसटीएफ की टीम ने लगभग 20 लाख की स्मैक बरामद की गई है। स्मैक की तस्करी करने वाले महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है, जो कि बरेली से ऊधम सिंह नगर स्मैक सप्लाई करते थे।
देहरादून, एबीपी गंगा। ऊधम सिंह नगर जिले में कुमाऊं एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम द्वारा लगभग 20 लाख की स्मैक बरामद की गई है। साथ ही, एसटीएफ ने स्मैक की तस्करी करने वाले महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के बरेली के रहने वाले है।
25 अगस्त की शाम को मुखबिर की सूचना पर कुमाऊं एसटीएफ ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र से नशे की खेप के साथ, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख से अधिक बताई जा रही है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश से दो तस्कर स्मैक की खेप लेकर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले पहुंचने वाले हैं। जिसके बाद टीम ने उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। तभी एक महिला और पुरुष आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही उन्हें टीम द्वारा रुकने के लिए कहा गया, वैसे ही दोनों हड़बड़ा गए। दोनों को संदिगध मानते हुए पूछताछ और तलाशी ली गई, तो दोनों के पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्मैक की खेप उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से ऊधम सिंह नगर सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों रीना और गुलवेज खां मीरगंज बरेली के रहने वाले हैं। एसटीएफ की टीम द्वारा दोनों के खिलाफ पुलभट्टा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
वहीं, कुमाऊं एसटीएफ इंचार्ज एमपी सिंह ने बताया कि 201 ग्राम स्मैक के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी स्मैक की खेप ऊधम सिंह नगर में सप्लाई कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement