Brij Bhushan Singh News: विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने अपने पद से इस्तीफा तो नहीं दिया है लेकिन खुद को जिम्मेदारियों से अलग कर लिया है. संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर (Vinod Tomar) ने मीडिया से बातचीत में शनिवार को बताया कि वह अब अध्यक्ष पद की हैसियत से कोई फैसला नहीं ले सकते. वहीं, विनोद तोमर ने बृजभूषण सिंह का बचाव करते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं. 


विनोद तोमर ने कहा, 'आरोप आधारहीन हैं. ऐसा कुछ नहीं है. 3-4 दिन हो गए हैं, और उन्होंने अब तक कोई सबूत पेश नहीं किया है. मैं उनसे पिछले 12 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं. और मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा है.' विनोद तोमर ने साथ ही कहा, 'जांच होने तक अध्यक्ष पद की हैसियत से वह कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. कल अयोध्या में होने वाली वार्षिक जनरल मीटिंग में शामिल होकर वह अपनी बात रखेंगे. मैं बात करूंगा, हो सकता है कि कल की बैठक में भी वह शामिल ना हों. उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल कुश्ती संघ को भंग करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है.'


गोंडा में टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंचे बृजभूषण सिंह
बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए 200  से अधिक पहलवान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बृजभूषण को हटाने की मांग की है लेकिन वह अपने पद से हटने को तैयार नहीं हैं. बृजभूषण कैसरगंज से बीजेपी के सांसद है और इस वजह से भी विपक्ष का हमला तेज हो गया है. इस्तीफे की मांग के बीच बृजभूषण सिंह शनिवार को गोंडा पहुंचे और वहां उन्होंने नंदिनी नगर स्टेडियम में शुरू हुए सीनियर ओपन नैशनल रैंकिंग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मैच का भी लुत्फ उठाया.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 'पूर्वांचल में बिना सुभासपा के बीजेपी जीत ही नहीं सकती', ओम प्रकाश राजभर के बेटे का दावा