Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) में खिलाड़ियों को लेकर पैदा हुआ विवाद एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. कुश्ती के खिलाड़ियों ने रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर एक बार फिर से धरना देना शुरू कर दिया है. खिलाड़ियों का सीधा आरोप है कि ढाई महीने बीत जाने के बाद भी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं दूसरी तरफ उनका पूरा करियर दांव पर लगा हुआ है. 


कुश्ती के खिलाड़ियों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों का पूरा करियर, उनका परिवार और फ्यूचर अब सब कुछ दांव पर लगा हुआ है, बावजूद इसके पुलिस ने उनके खिलाफ अभी तक शिकायत नहीं दर्ज की है और ना ही खेल मंत्रालय उनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है. 


एबीपी गंगा के सवाल पर भागे बीजेपी सांसद


पूरे विवाद को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह से सवाल पूछा तो वह सवाल सुनते ही भागने लगे. एबीपी गंगा के रिपोर्टर बीजेपी सांसद को गाड़ी में बैठने से पहले रोका और कहा कि सांसद जी दिल्ली में जंतर मंतर पर कुश्ती के खिलाड़ी एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं जिसको लेकर आपका क्या कहना है तो उन्होंने पहले तो पूछा कि विषय क्या है और जब उनसे हमारे रिपोर्टर ने विषय बताया तो वे सवाल सुनते ही भाग खड़े हुए और गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए. 


बीजेपी सांसद रविवार को बस्ती के मकोड़ा मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे इस दौरान जिस तरीके से कुश्ती खिलाड़ियों के सवाल को सुनकर मीडिया से बात नहीं करना चाह रहे थे उसके बाद कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं. आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं और कुश्ती की महिला खिलाड़ियों ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाए हैं. 


ये भी पढ़ें- Watch: अतीक के भाई अशरफ से बरेली जेल में मिले थे असद, गुलाम, उस्मान और शूटर गुड्डू मुस्लिम, CCTV फुटेज से खुलासा