Maneka Gandhi On Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर कई पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए पहलवानों ने धरना-प्रदर्शन भी किया. इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) के सुल्तानपुर (Sultanpur) से बीजेपी (BJP) सांसद मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. मेनका गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों को अंत में न्याय मिलेगा.


गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी न होने पर पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवान बीते मंगलवार की शाम गंगा नदी में अपने मेडल विसर्जित करने हरिद्वार पहुंच गए. मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए महिला पहलवान साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट सहित अन्य खिलाड़ी हरिद्वार पहुंचे.


पहलवानों ने गंगा नदी में नहीं बहाया मेडल


दिल्ली में हिरासत से छूटने के बाद पहलवानों का जत्था हरिद्वार पहुंचा तो उन्हें बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिला. उधर, गंगा सभा ने हर की पैड़ी पर मेडल विसर्जन का विरोध किया तो पहलवान नाई सोता घाट पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठे रहे. देर शाम भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंचे और इन खिलाड़ियों को समझाया. नरेश टिकैट के समझाने के बाद पहलवानों ने मेडल विसर्जित नहीं करने का फैसला लिया. टिकैट ने पहलवानों से उनके मेडल लेकर उनसे पांच दिन का समय मांगा. इसके बाद सभी खिलाड़ी हरिद्वार से लौट गए.


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का बीजेपी से फिर होगा गठबंधन? BJP सांसद मनोज तिवारी ने कर दिया सब कुछ साफ