Muzaffarnagar Mahapanchayat News: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा (Gonda) से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष जहां बीजेपी सरकार पर हमलावर है, वहीं भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने पहलवानों के आंदोलन पर चर्चा के लिए मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में गुरुवार (1 जून) को ‘महापंचायत’ बुलाई है. इसे लेकर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए नरेश टिकैत कहा है कि अगर यहां से कुछ भी माहौल खराब होता है तो सरकार और बृजभूषण शरण सिंह की जिम्मेदारी होगी.


नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह भी आएं और अपनी बात रखें. ऐसी कोई बात नहीं कि हम उनकी बात नहीं सुनेंगे. कोई सत्ताधारी पार्टी से कल आना चाहे तो आ सकता है. बच्चों की भविष्य की बात है. ऐसी कोई बात नहीं कि हम बृजभूषण शरण सिंह की नहीं सुनेंगे. वे भी आएं और अपनी बात रखें. नरेश टिकैत ने कहा, "पांच दिन का समय खिलाड़ियों ने हमें दिया है. हमने उन्हें नहीं दिया है. अगर पांच दिन में कुछ नहीं हुआ तो वो आत्महत्या जैसा कदम उठा लेंगे, ऐसा पहलवानों ने मुझसे से कहा है. महिला पहलवान तनाव में हैं.


गंगा नदी में मेडल बहाने पहुंच गए थे पहलवान


इससे पहले नरेश टिकैत ने मंगलवार रात कहा कि आंदोलनकारी पहलवानों से जुड़े मुद्दों पर एक जून को महापंचायत में विस्तार से चर्चा होगी. मंगलवार को दिन में साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान गंगा नदी में अपने ओलंपिक और विश्व पदक विसर्जित करने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे लेकिन खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने पदक विसर्जित नहीं किए. भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली से अलग-अलग खापों के प्रतिनिधि इस महापंचायत में हिस्सा लेंगे.


ये भी पढ़ें- UP Politics: सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर सपा? उदयवीर सिंह ने दिया जवाब, BJP को भी एक्सपोज करने की कही बात