Wrestlers Protest: 5 जून को अयोध्या में होने वाली पंचायत पर बोले राकेश टिकैत, कहा- बच्चियों के आरोपों का संत महात्मा दें जवाब
Ayodhya News: किसान नेता ने कहा कि सरकार शांतिपूर्वक धरना दे रहे पहलवाों को जबरदस्ती उठा देती है. प्रदर्शनकारी पहलवानों की लड़ाई बहुत दूर तक जाएगी. हार कर बच्चियां चुप नहीं बैठनेवाली हैं.
Wrestlers Protest News: अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश लोकतंत्र से तानाशाही की तरफ जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को अच्छी तरह जानता हूं. 13 महीनों तक किसानों की आवाज नहीं सुनी गई. पहलवान बच्चों की आवाज 40 दिन में कैसे सुनाई देगी. उन्होंने कहा कि सरकार आरोपी के बचाव पर आएगी तो नाबालिग को बालिग और बालिग को नाबालिग कर देगी. राकेश टिकैत एक पीड़िता के उम्र पर उठे विवाद का जवाब दे रहे थे.
'संत महात्मा बच्चियों के आरोपों का जवाब दे दें'
5 जून को होने वाली बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में संतों की पंचायत पर भी राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा एक ठीक मौका हो सकता है कि बच्चियों को अयोध्या पंचायत में भेज दिया जाए. संत महात्मा बच्चियों के आरोपों का जवाब दे दें. किसान नेता ने कहा कि सरकार शांतिपूर्वक धरना दे रहे पहलवाों को जबरदस्ती उठा देती है. प्रदर्शनकारी पहलवानों की लड़ाई बहुत दूर तक जाएगी. हार कर बच्चियां चुप नहीं बैठनेवाली हैं. पंचायतों में बच्चियों के साथ नाइंसाफी की चर्चा होगी. मेडलों की अंतरराष्ट्रीय नीलामी से देश की छवि खराब होगी.
सरकार समस्या का करे समाधान-राकेश टिकैत
बेहतर है कि सरकार समस्या का समाधान निकाले. बच्चियों की मांग पूरी होनी चाहिए. पॉस्को एक्ट में सफाई देने का अधिकार नहीं होने के क्लॉज को हटाने की मांग पर उन्होंने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि कानून बना दो कि अगर किसी पर इस तरह की धाराएं लगती हैं तो उसकी गिरफ्तारी से पहले जांच हो. किसान आंदोलन छोड़कर पहलवानों के मुद्दे को महत्वकांक्षा की लड़ाई बनाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम किसान पंचायत वाले भी हैं और खाप पंचायत वाले भी हैं. इसलिए हम खेल कमेटी और खाप पंचायत दोनों के साथ में हैं.