Ayodhya News: महिला कुश्ती खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) बड़ा दांव चलने की तैयारी में हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) का अध्यक्ष पद गंवाने के बाद बृजभूषण शरण सिंह अब अपना मुकदमा संतों की पंचायत में रखने वाले हैं. अयोध्या के राम कथा पार्क में उन्होंने 5 जून को महारैली बुलाई है. दावा है कि महारैली में भारत के प्रमुख संत और 11 लाख लोगों की भीड़ मौजूद होगी.


नए दांव की तैयारी में बृजभूषण शरण सिंह


मंच पर बैठे साधु-संत जज की भूमिका में होंगे. सामने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों की भीड़ श्रोता की में होगी. माना जा रहा है कि संतों की अदालत आयोजित कर बीजेपी सांसद वोट बैंक मजबूत करेंगे. बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग से पहलवान पीछे नहीं हटे हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों का धरना लगातार जारी है. पहलवानों के धरने को राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है. कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में रोजाना लोगों की भीड़ जंतर मंतर पर पहुंच रही है.


नार्को टेस्ट की मांग के बीच किया एलान


नार्को टेस्ट की मांग के बीच वार-पलटवार की सियासत जारी है. ऐसे में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नया दांव चला है. उन्होंने महारैली के लिए 5 जून की तारीख चुनी है. महारैली में साधु-संत और बीजेपी सांसद के समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रहेगी. 5 जून को सुबह 9:00 बजे महारैली अयोध्या के राम कथा पार्क में शुरू होगी. उनका दावा है कि संतों को सारा देश सुनेगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि आह्वान मेरा नहीं बल्कि संतों का है. महारैली की तैयारी के लिए बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम कथा पार्क में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 


Watch: 'धरना देने वाले खिलाड़ी नहीं, चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी', BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा