Wrestlers Protest News: धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने शनिवार को कहा कि इस्तीफा देना उनके लिए कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, किन्तु वह अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं देंगे. इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


बीजेपी सांसद ने कहा, "यूपी की जो अन्य पार्टियां है, जिसमें विशेषकर आपका इशारा सपा है. सपा के नेता अखिलेश यादव हैं वो मुझे बच्चपन से जानते हैं और ज्यादातर पहलवान उत्तर प्रदेश के अंदर वो ऐसे समाज से आते हैं जो समाजवादी विचारधारा से आते हैं. अगर यूपी में दस हजार बच्चे पहलवानी करते हैं तो उसमें आठ हजार ऐसे हैं जो समाजवादी परिवार से हैं और उन सबको पता है कि हमारे नेताजी कैसे हैं."



UP Nikay Chunav 2023: सपा में बगावती सुर तेज, सांसद बर्क के बाद कई विधायकों भी नाराज, अखिलेश यादव के लिए मुसीबत


प्रियंका गांधी का नाम लेकर कही ये बात
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश के हर नेता को पता है, कांग्रेस के भी नेता को पता है कि नेताजी कैसे हैं. सबको पता है और सब एक-दूसरे को जानते हैं. देवरिया से लेकर लखीमपुर तक सब एक-दूसरे को जानते हैं कि कौन क्या है. मैं अखिलेश यादव का धन्यवाद करूंगा. जब प्रियंका गांधी बैठकर बिना सोचे समझे आरोप लगा रही हैं और कांग्रेस के लोकल नेता भी मेरे साथ हैं." 


बृजभूषण ने कहा ,‘‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है. मैं हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं.'' उन्‍होंने कहा, ''भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है, किन्तु मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा. मैं अपराधी नहीं हूं. इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है.''