Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (UP News) के कैसरगंज से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर हरियाणा के महिला पहलवानों के आरोप के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच रिपोर्ट कोर्ट में सौंप दी है. पूरा मामला विचाराधीन है लेकिन अब कहीं न कहीं लड़ाई हरियाणा बनाम यूपी में दिखाई पड़ रही है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ हरियाणा के लोग गोंडा के कटरा थाना के रहने वाले 33 साल के बलवंत सिंह की जमकर पिटाई कर रहे हैं.


परिजनों के आरोप के आधार पर यह बताया जा रहा है कि युवक बिहार के आरा में एक गुलरिया टोल प्लाजा में काम करता था और बृजभूषण शरण सिंह पर वहां के प्रबंधक ने अभद्र टिप्पणी की, इसका उसने विरोध किया. इसी बात से नाराज प्रबंधक के बाउंसरों ने इसकी जमकर पिटाई की थी. कहा जा रहा है कि चोरी का आरोप झूठा आरोप लगाकर पिटाई की. पिटाई करने के बाद उसको रेल में बैठा दिया था.


परिजनों ने लगाया ये आरोप


रविवार सुबह जब गोंडा के मनकापुर रेलवे स्टेशन में युवक बेहोशी की हालत में मिला तो पुलिस ने जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों की सूचना पर थाना कटरा बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि जब ब्रजभूषण शरण सिंह पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया तो मेरे बेटे ने विरोध किया. इसी बात से नाराज होकर हरियाणा के जो लोग हैं, उन्होंने उसकी पिटाई कर दी, जिससे मौत हो गई है और हम कार्रवाई चाहते हैं.


'यह पूरी तरीके से बिहार सरकार की विफलता'


वहीं पूरे मामले पर गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति का कहना है कि बिहार की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट और डॉक्यूमेंट आरा जिले की पुलिस को भेज दिया जाएगा. पूरे प्रकरण में आरा पुलिस जांच कर रही है. इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस आए बृजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह का कहना है कि यह पूरी तरीके से बिहार सरकार की विफलता है. यह बहुत ही घिनौना काम है. परिजनों ने जो बताया है, इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रथम दृष्टया जिन लोगों के ऊपर आरोप लगाया गया है, वह हरियाणा के रहने वाले हैं और पीड़ित परिवार की जहां तक हो सके कि हम लोग मदद करेंगे.


ये भी पढ़ें- UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले एक्टिव हुए बीजेपी नेता, योगी के मंत्री ने विपक्षी दलों को बताया बरसाती मेंढक