(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन पर जयंत चौधरी बोले- बृजभूषण से इस्तीफा देने को क्यों नहीं कह रहे पीएम मोदी?
Wrestlers Protest Live: जंतर-मंतर के पास पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर हुई झड़प पर आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की प्रतिक्रिया आई है.
Wrestlers Protest News: यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर झड़प हो गई. इस घटना में कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर पर चोटें आई हैं. वहीं अब दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है. लेकिन अब आरएलडी (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की प्रतिक्रिया आई है.
जयंत चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "सूत्रों द्वारा खबर मिल रही है की जंतर मंतर पर पुलिस द्वारा पहलवानों और सहयोगियों पर वार हुआ है. ये हमारे मान सम्मान के साथ सीधा खिलवाड़ है. बहन बेटी के अधिकारों के लिए हमारे देश के भाइयों और बहनों को आगे आना ही होगा. सुबह जंतर मंतर जाऊँगा." उन्होंने आगे कहा, "मोदी जी क्यों नहीं बोल देते अपने सांसद को की इस्तीफ़ा दे दो नैतिक आधार पर. देश पहलवानों के अपमान को नहीं सहेगा."
दिल्ली पुलिस पर सवाल
सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध एक वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारियों को एक पुलिस कर्मी पर आरोप लगाते सुना जा सकता है कि उसने शराब के नशे में दो पहलवानों पर हमला किया. वीडियो में आरोपी पुलिसकर्मी बैठा नजर आ रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि अन्य पुलिसकर्मी इस दौरान मूकदर्शक बने रहे. पूर्व पहलवान राजवीर ने कहा, ‘‘बारिश के कारण गद्दे भीग गए थे, इसलिए हम सोने के लिए ‘फोल्डिंग’ चारपाइयां ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी. नशे में धुत पुलिसकर्मी धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट से अपशब्द कहे और हमारे साथ हाथापाई की.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया. बजरंग पूनिया के रिश्तेदार दुष्यंत और राहुल के सिर पर चोटें आई हैं. पुलिस ने चिकित्सकों को भी घटनास्थल पर नहीं आने दिया. यहां तक कि महिला कांस्टेबल ने भी हमारे साथ दुर्व्यवहार किया.’’ फोगाट ने कहा, ‘‘मुझे अपशब्द कहे गए और पुलिसकर्मियों ने धक्का-मुक्की की. महिला पुलिसकर्मी कहां हैं?’’