Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज, अब इस बड़े संगठन ने भी किया पहलवानों का समर्थन, कही ये बात
Brij Bhushan Sharan Singh News: अखिल यूपी जाट महासभा ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को इस्तीफा देना चाहिए अगर वो बाहर रहे तो जांच प्रभावित कर सकते हैं.
Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान (Wrestlers Protest) कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कई राजनीतिक दलों और किसान संगठनों ने उसका समर्थन किया है. इस बीच अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा (Jaat Mahasabha) भी महिला पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तार की मांग की है.
बुधवार को मुजफ्फरनगर जनपद में अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा और अधिवक्ता पदाधिकारियों जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जिसमें उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर वो अपने पद पर रहेंगे और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो वो बाहर रहकर जांच का प्रभावित कर सकते हैं.
बृज भूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग
जाट महासभा के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र बालियान ने जानकारी देते हुए बताया की दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के धरना प्रदर्शन को समर्थन करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने के पद से इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए 36 बिरादरी के लोगों को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन करने वाले राजपूत समाज से बेटियों के समर्थन में प्रदर्शन की अपील की और कहा कि राजपूत समाज के लोगों को बड़ा दिल दिखाते हुए बेटियों के समर्थन में आना चाहिए.
जाट महासभा ने कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह आरोपी नहीं है तो वह जांच में सामने आ जाएगा. ये लड़ाई खिलाड़ियों और बृजभूषण शरण सिंह के बीच की है. कुछ लोगों ने इसको जाट वर्सेस राजपूत बना दिया है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में जाट, राजपूत और कई अन्य समाज के खिलाड़ी मौजूद हैं. इसलिए इस लड़ाई को जाट और राजपूत की लड़ाई नहीं बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Exit Poll में पिछड़े तो कर्नाटक के CM बोम्मई को याद आए सीएम योगी, कहा- 'वापस नहीं आएंगे लेकिन...'