Wrestlers Protest: राकेश टिकैत की पुलिस को चेतावनी- 'रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर लेकर निकलेगा किसान और...'
Wrestlers Protest: राकेश टिकैत ने कहा, "ये बीजेपी वालों की दी हुई जिंदगी नहीं है ना यह हुर्रियत कांफ्रेंस के आदमी हैं. कि आप उनको रोकने की कोशिश करोगे. अगर रोका तो किसान ट्रैक्टर से निकलेगा.
![Wrestlers Protest: राकेश टिकैत की पुलिस को चेतावनी- 'रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर लेकर निकलेगा किसान और...' Wrestlers Protest Rakesh Tikait warned police If you try to stop farmer will come out with tractor Wrestlers Protest: राकेश टिकैत की पुलिस को चेतावनी- 'रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर लेकर निकलेगा किसान और...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/53cd62949748cc825c7aa6a6a26b38441685236475006275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Tikait News: पहलवानों के समर्थन में दिल्ली (Delhi) कूच करने से पहले भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने पुलिस प्रशासन के बड़ी चुनौती दी है. टिकैत ने कहा कि प्रशासन ने उनके सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के घरों पर फोर्स लगा रखी है. प्रशास या सुबह दस बजे तक फोर्स हटा ले, नहीं तो हम दि्ल्ली गाड़ी से नहीं बल्कि ट्रैक्टर से जाएंगे और जब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा तब तक वापस नहीं आएंगे. टिकैत की इस चुनौती के बाद पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
राकेश टिकैत शनिवार को कहा कि "हमारा दिल्ली जाने का प्रोग्राम है. प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के घरों पर फोर्स लगा रखी है. प्रशासन या तो सुबह 10:00 बजे तक फोर्स हटा ले. अभी हमारा एक दिन का प्रोग्राम है, गाड़ी से जाएंगे. अगर सुबह 10:00 बजे तक किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी के घर पर फोर्स लगी रही या उसे कोई चोट आई तो हम दिल्ली गाड़ी से नहीं ट्रैक्टर से जाएंगे, ये समझ लेना. अभी एक दिन का प्रोग्राम है. अगर सुबह तक फोर्स रही तो मैं रविवार को 11 बजे फिर लाइव आऊंगा.
टिकैत ने दी पुलिस प्रशासन को चेतावनी
राकेश टिकैत ने कहा, "ये बीजेपी वालों की दी हुई जिंदगी नहीं है ना यह हुर्रियत कांफ्रेंस के आदमी हैं. कि आप उनको रोकने की कोशिश करोगे. किसी के यहां भी फोर्स रही तो ट्रैक्टर से किसान निकलेगा. किसान ट्रैक्टर से निकला तो वह फिर एक दिन के लिए नहीं निकलेगा. अगर किसान ट्रैक्टर लेकर निकला तो जब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा तब तक वापसी नहीं आएंगे." उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को डर लगता है वह अपना इस्तीफा दे दें और पुलिस वालों के डर से अपने घर पर रहे.
टिकैत की चेतावनी के बाद दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन की होने वाली मीटिंग के लिए पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. पश्चिमी जिले के सभी कप्तानों ने ऑफिस कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को भी सुबह 7 बजे ड्यूटी पर बुलाया है. आज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ और जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के समर्थन में खापों के एलान के बाद किसान यूनियन से जुड़ी महिलाएं दिल्ली के लिए कूच करेगी, जिसके लिए पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)