Watch: बृज भूषण शरण सिंह को लगी थी 4 गोलियां, वीडियो में देखिए क्या बता रहे हैं BJP सांसद?
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने एबीपी न्यूज के शो पर ऐसा बयान दिया है, जो फिर से सुर्खियों में है.
Wrestlers Protest News: पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों का धरना जारी है. पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जबकि बीजेपी सांसद पहलवानों के धरने को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं. हालांकि अब एबीपी न्यूज के शो प्रेस कांफ्रेस में बृज भूषण शरण सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है.
WFI चीफ से जब पूछा गया कि आप हत्या की बात खुले मंच पर स्वीकार करते हैं और मुसलमानों के वोट लेते हैं, राम मंदिर में कारसेवा भी करते हैं और यौन उत्पीड़न के आरोप भी आपपर लग रहे हैं. इस तरह की छवि आपकी कैसे बनी? तब बीजेपी सांसद ने कहा, "मैंने ये कहा था कि मेरे हाथ से एक हत्या हुई है. बस एक हत्या मेरे हाथ से हुई है वो भी क्रास फायरिंग हुई थी." उसके बाद उन्होंने इशारा करते हुए दिखाया.
UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के साथ मंच साझा नहीं करेंगे जयंत चौधरी, अलग हुई राहें?
दिखाया कहां-कहां लगी गोली?
सांसद ने माथे की ओर इशारा करते हुए कहा, "उसी समय की गोली यहां पर है." इसके बाद उन्होंने पैर के ओर इशारा करते हुए कहा, "उसी समय की गोली यहां पर है. हमने एक हत्या की नहीं वो हत्या हुई है और वो भी क्रास फायरिंग में हुई है." गौरतलब है कि देश के शीर्ष पहलवानों ने डब्ल्यूएफाई प्रमुख बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 23 अप्रैल से एक बार फिर जंतर मंतर पर धरना शुरू किया.
बृजभूषण पर उन्होंने महिला पहलवानों को धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं. इससे पहले उन्होंने जनवरी में धरना दिया था. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण और धमकाने के आरोपों को लेकर शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं. पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है जिसके तहत यौन अपराधों से पॉक्सो अधिनियम समेत आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.