UP News: कुशीनगर (Kushinagar) में शनिवार को दिलचस्प नजारा दिखाई दिया. दंगल कार्यक्रम में दो सांसद आमने-सामने ताल ठोंकते नजर आए. मैदान में उतरे दोनों सांसदों की कुश्ती देखकर मौके पर मौजूद भीड़ ने तालियों से स्वागत किया. कुश्ती का आयोजन खड्डा क्षेत्र के मठिया गांव में किया गया था. दशहरा के उपलक्ष्य में 95 वर्षों से परंपरा निभाई जा रही है. रावण दहन के अगले दिन दंगल का कार्यक्रम रखा गया था. मुकाबले के लिए पहलवानों की 30 जोड़ी पहुंची थी.


दो सांसदों के दंगल का दिलचस्प वीडियो वायरल


गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल और कुशीनगर के सांसद विजय दुबे भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अखाड़ा में दो-दो हाथ आजमाएं. सांसद रवि किशन प्रतिद्वंदी को पटखनी देते नजर आए. वीडियो में दूसरे सांसद को पछाड़ने के लिए रवि किशन का दांव साफ देखा जा सकता है. काफी प्रयास के बावजूद रवि किशन कुशीनगर के सांसद विजय दुबे को पछाड़ नहीं सके. विजय दुबे को जमीन पर गिराने का उन्होंने भरपूर प्रयास किया. वीडियो में कुशीनगर के सांसद विजय दुबे रवि किशन की चाल को मात देते नजर आ रहे हैं. 






रवि किशन-विजय दुबे में जबरदस्त टक्कर


दोनों सांसदों के दंगल का दिचलस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कौआसार के पहलवान शिवानंद और वाराणसी के पहलवान सदानंद का हाथ मिलवाकर कुश्ती को हरी झंडी दिखाई.


पहलवान शिवानंद कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता बने. बंटी, अखिलेश, चंद्रेश, इंद्रेश्वर, अजय, संदीप, रोहित और नंदू पहलवानों की कुश्ती बराबर रही. दंगल के निर्णायक शोभा यादव और रामप्रीत यादव थे. कार्यक्रम का संचालन कुणाल राव और रामजन्म तिवारी ने किया. 


UP News: यूपी में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा बदलाव, अब इस तरह मिलेगा वेतन