Brij Bhushan Sharan Singh को बड़ा झटका, WFI सस्पेंड, गोंडा में होने वाली प्रतियोगिताओं पर संशय
बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने WFI का चुनाव जीता था. इसके बाद साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री वापस लौटा दिया था.
Sanjay Singh Suspend: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित कर दिया है. खेल मंत्रालय के इस फैसले से उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को तगड़ झटका लगा है. हाल ही में उनके समर्थक संजय सिंह ने महासंघ का चुनाव जीता था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने गोंडा स्थित नंदिनी नगर में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन का एलान किया था, जिस पर विवाद शुरू हो गया था.
महासंघ के निलंबित होने के बाद अब गोंडा में होने वाले इस आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इससे पहले साक्षी मलिक ने गोंडा में नेशनल्स कराने पर सवाल उठाए थे. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने इस संदर्भ में प्रतिक्रिया दी थी.
मलिक ने लिखा था- मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूँ वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है. गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है.
बृजभूषण शरण सिंह ने किया था ये दावा
उन्होंने लिखा था- अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहाँ जाएँगी. क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है क्या . समझ नहीं आ रहा कि क्या करूँ.
चुनाव के बाद संजय सिंह को मिली जीत पर एक ओर जहां साक्षी मलिक ने संन्यास की घोषणा कर दी थी तो वहीं बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री वापस कर दिया था. वहीं इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि यह उनका निजी फैसला है. प्रियंका गांधी से मिलीं यह उनका फैसला है. अब आने वाले समय पर वह राजनीति करते हैं या कुश्ती करते हैं. यह उनका फैसला है.