बागपत, एबीपी गंगा। हैदराबाद में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या पर देश की पहली डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर ने मीडिया के साथ अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि समाज में जब तक कानून का भय नहीं होगा तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। महिला रेसलर ने यह भी कहा कि यदि चिकित्सक के साथ वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे सामने आ जाएं तो गोली मारकर फैसला करूंगी।


लेडी खली के नाम से प्रसिद्ध व बागपत के बिजवाड़ा गांव की रहने वाली कविता दलाल ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान हैदराबाद की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी बहुत घटनाएं हुई हैं। लोग सरकार को दोषी मानते हैं, लेकिन मेरा ये मानना है कि सरकार आकर नहीं बचाएगी जब तक लोगों की सोच नहीं बदलेगी तब तक हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं होंगी। तलाक और धारा 370 पर कड़े फैसले लेने वाली मोदी सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कड़ा फैसला लेगी।


कविता ने कहा कि ऐसी घटनाओं के जो दोषी हों उन्हें खड़ा कर गोली मार दी जाए, क्योंकि ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों के दिल में डर पैदा करना जरुरी है। कानून अपना काम करता है, लेकिन सही तरीके से लागू नहीं होता, इस पर भी काम करने की जरूरत है। बेटियों को सुरक्षित करने की जरुरत है।



महिला रेसलर ने कहा कि 'हैदराबाद की घटना पर मुझे गुस्सा आया और मुझे ऐसा लगा कि यदि मेरे सामने चिकित्सक के साथ दरिंगी करने वाले हों तो मैं बातचीत कर नहीं बल्कि गोली मारकर फैसला करूंगी। जिन्होंने हैदराबाद में कांड किया ये वही लोग हैं जो निर्भया कांड के समय हंसे होंगे और सोचा होगा कि दोषियों का क्या बिगाड़ लिया। यदि समय पर दोषियों को फांसी दी जाती या गोली मार देते तो आगे ये घटनाएं न होतीं।