(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Yamnotri Dham जाने वाली NH-94 सड़क का 12 मीटर हिस्सा धंसा, दो सौ से ज्यादा गाड़ियां फंसी
यमुनोत्री धाम (Yamnotri Dham) से 25 किलोमीटर पहले रानाचट्टी (Ranachatti) के पास नेशनल हाईवे 94 (NH 94) पर सड़क का हिस्सा धंस गया है. अब किनारे से सड़क निर्माण का काम चल रहा है.
Char Dham Yatra 2022: यमुनोत्री धाम (Yamnotri Dham) से 25 किलोमीटर पहले रानाचट्टी (Ranachatti) के पास नेशनल हाईवे 94 (NH 94) पर सड़क का हिस्सा धंस गया है. NH94 पर रानाचट्टी के पास सड़क 12 मीटर धसने से वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है. अब वाहानों का आवागमन शुरू करने के लिए सड़क के निचले साइड से वायर क्रेट पर पत्थर भर कर सड़क को तैयार किया गया है.
छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
पिछले तीन दिनों से रानाचट्टी के पास सड़क सकरी होने के चलते लगातार यमुनोत्री यात्रा प्रभावित हो रही है. कल देर रात सारे वाहनों को दोनों साईड रोक कर पूरी रात वायर क्रेट का कार्य किया गया. अभी भी इसे मजबूत बनाने के लिए यमुनोत्री विधायक और NH के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की देखरेख में कार्य किया जा रहा है. इस दौरान छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गयी है लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही शनिवार को शुरू करने का दावा किया जा रहा है.
Dehradun News: तीन सालों में देहरादून को मिलेगी खास सौगात, दो रूटों पर मेट्रो नियो चलाने की तैयारी
विधायक भी हैं मौजूद
रानाचट्टी में सडक की संकरी स्थिति ने NH और प्रशासन के लिए चुनौती को बढ़ा दिया है. साथ ही यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं को भी लंभा इंतजार करवा दिया है. यात्रा प्रभावित देख खुद यमुनोत्री से विधायक संजय डोभाल भूस्खलन वाली जगह में पहुंचकर अपनी मौजूदगी में कार्य को गति दे रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं से थोड़ा संयम रख इंतजार करने की भी अपील कर रहे हैं. यात्रा प्रभावित होने से जानकी चट्टी में अभी भी 200 के करीब बड़े वाहन फंसे हुए हैं. पाली गाड से लेकर जानकी चट्टी तक वाहनों की लंबी कतार लगकर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
ये भी पढ़ें-