औरैया, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस कितना खतनाक है, मानवों के ये समझाने के लिए खुद यमराज को  औरैया की धरती पर आना पड़ा। कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस ने ये अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। अगर लोग मौत से डरते हैं, तो क्यों न मनाव को समझाने के लिए यम लोक से यमराज को ही बुलवा लिया जाए। फिर क्या इस पहल के बाद, पुलिस के साथ मिलकर यमराज खुद सुभाष चौक और औरैया की मुख्य सड़कों पर इंसानों को समझाने निकल पड़े।



'अगर कोरोना से नहीं डरता, तो मेरे साथ यमलोक चल। नहीं तो बेवजह घर से बाहर न निकले।' ये कहते हुए बेवजह मोटर साइकिल और कार से घूम रहे लोगों को रोककर यमराज ने अपने साथ चलने को कहा।यमराज बोले- अगर मेरे लोक में नहीं चलना हैं, तो घरों में रहें।




दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो चली है। प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहा है, फिर भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे थे। जिस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के द्वारा अनोखी पहल की गई। जहां एक व्यक्ति यमराज का रूप धारण करके लोगों को जागरूक करता दिखाई दिया। यमराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह सड़कों पर बाहर ना निकलें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण का बचाव करें, घर पर रहे सुरक्षित रहें।



यमलोक से औरैया शहर आए यमराज ने लोगों को जागरूक किया। मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया और कहा कि सड़कों पर बेवजह बाहर ना निकलें। प्रशासन का सहयोग करें। यमराज के साथ सड़कों पर घूम घूम कर पुलिस बल ने भी लोगों को हिदायत दी। कोरोना वायरस का बचाव ही उपचार है।


यह भी पढ़ें: