यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड मीटिंग में लिए अहम फैसले, फिल्म सिटी और एयरपोर्ट काम में लाई जाएगी तेजी
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है कि फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य में गति लाई जाए ताकि तेजी से विकास कार्यों को बढ़ावा मिल सके. प्राधिकरण ने कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए भी अतिरिक्त चार्ज ना लेने का एलान किया है.
![यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड मीटिंग में लिए अहम फैसले, फिल्म सिटी और एयरपोर्ट काम में लाई जाएगी तेजी yamuna authority board meeting in noida uttar pradesh Film city and airport work will be accelerated ann यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड मीटिंग में लिए अहम फैसले, फिल्म सिटी और एयरपोर्ट काम में लाई जाएगी तेजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/bc8d8da51e653039496f3bbd45ce66e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: यमुना प्राधिकरण ने बोर्ड मीटिंग में बजट बढ़ाने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. प्राधिकरण ने अपनी सभी जमीनों के दामों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी कर दी है. अब यमुना प्रधिकरण में जमीन खरीदना भी महंगा हो गया है. बता दें कि इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राधिकरण ने 4122.99 करोड़ के बजट का एलान किया है, जिससे विकास कार्य संपन्न किए जाएंगे. यमुना प्राधिकरण ने कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए भी अतिरिक्त चार्ज ना लेने का एलान किया है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 540 करोड़ का बजट
यमुना प्राधिकरण ने बताया कि 4122. 99 करोड़ का बजट को पूरा करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 1251 करोड़ रुपए ऋण एवं अग्रिम के रूप में लेने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए 950 करोड़ का ऋण लिया जाएगा. वहीं, 2871.96 करोड़ रुपए कुल राजस्व प्राप्तियों के मद से प्राप्त करने का लक्ष्य है. वहीं, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 540 करोड़ का बजट घोषित किया गया है, साथ ही मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के लिए 300 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है.
तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आबादी विस्थापन के लिए आर एंड आर के प्लान को बोर्ड से अवगत करा दिया गया है. एयरपोर्ट के निर्माण के कारण विस्थापित परिजनों को पुनर्वासन के लिए गांव जेवर बांगर के भूखंडों का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में 16.66 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, साथ ही क्षेत्र में सीवर ट्रेन के निर्माण, 25 किलो लीटर क्षमता के जलाशय और ट्यूबवेल का कार्य चल रहा है. कुल 7 गांव के भूखंडों का विकास कार्य पूरा कर लिया गया है.
फिल्म सिटी के काम में तेजी लाई जाए
प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया है कि फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य में गति लाई जाए ताकि तेजी से विकास कार्यों को बढ़ावा मिल सके, जिसके लिए बजट का भी एलान किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)