UP News: यमुना प्राधिकरण के द्वारा अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. प्राधिकरण के द्वारा उसकी अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में यमुना प्राधिकरण ने मथुरा में बुलडोजर चलाकर करीब 250 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया.


यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र मथुरा में कॉलोनाइजरों ने अवैध रूप से कब्जा करके प्राधिकरण की जमीन पर बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट खड़े कर दिए. इसको लेकर यमुना प्राधिकरण ने कई बार उन लोगों को नोटिस जारी किए लेकिन उनके द्वारा मौके से अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया. इसके बाद शुक्रवार को प्राधिकरण के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.


यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के साथ मथुरा पहुंचे. जहां पर उनके साथ मथुरा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार व एसडीएम मांट व एसडीएम सदर मथुरा मौजूद रहे. इसके अलावा भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद रही और बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.


इस दौरान प्राधिकरण व प्रशासन के दस्ते ने मथुरा के पानीगांव बांगर और ढकु में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान कुल 16.3530 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त किया गया. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 246 करोड़ रुपये बताई जा रही है.


यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलोनाइनरो द्वारा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके अवैध निर्माण किया गया था. मथुरा के प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर उस अवैध निर्माण को हटा दिया गया है. इस दौरान करीब 246 करोड रुपये की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है, साथ ही अवैध निर्माण करने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है.


'झूठी शान की खातिर थानों में जा रहे...', मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से क्यों ऐसा कहा