Noida News: अब जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सपना होगा पूरा, जानिए- कैसे खरीद सकते हैं अपना आशियाना
यमुना अथॉरिटी अब लोगों को एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका दे रही है. इसके तहत अथॉरिटी एक स्कीम लॉन्च कर रही है जिसमें 477 आवासीय भूखंड शामिल है.
![Noida News: अब जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सपना होगा पूरा, जानिए- कैसे खरीद सकते हैं अपना आशियाना Yamuna Authority giving golden opportunity people build house near Noida airport ANN Noida News: अब जेवर एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सपना होगा पूरा, जानिए- कैसे खरीद सकते हैं अपना आशियाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/688bf5e7d6a575dcfd3da28ce21a81401662539381632489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar News: नोएडा में आए दिन नए प्रोजेक्ट पर काम होता रहता है, अब चाहे नया नोएडा बसाना हो या गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने का काम हो. इन सबके जरिए दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले को हाई टेक बनाया जा रहा है. इस बीच जेवर में देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी जारी है. यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जिसमें काफी खासियत भी होगी. वहीं नोएडा एयरपोर्ट इंटरनेशनल के निर्माण के बाद से ही यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) क्षेत्र में घर खरीदने वालों की मांग बढ़ गई है, चाहे उद्योग के लिए यमुना प्राधिकरण से जमीन आवंटित करवानी हो या फिर आवासीय जमीन की मांग हो दोनो में ही काफी इजाफा हुआ है. इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी अब लोगों को एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका दे रही है. इसके तहत अथॉरिटी एक स्कीम लॉन्च कर रही है जिसमें 477 आवासीय भूखंड शामिल है. अथॉरिटी कि इस स्कीम के तहत लोगों को 60 से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट मिलेंगे.
कैसे मिलेगा एयरपोर्ट के पास प्लॉट?
अगर आप भी एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने के इच्छुक है तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप यमुना अथॉरिटी कि इस स्कीम के तहत प्लॉट के लिए डायरेक्ट आवेदन नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इस प्लॉट स्कीम में आवेदन के जरिए घर नहीं मिलेगा बल्कि लॉटरी के जरिए लोगों को जमीन आवंटित की जाएगी. एयरपोर्ट के पास घर लेने का सपना लिए लोगों की किस्मत तय करेगी कि उन्हें जमीन मिलती है या नहीं. इसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि लॉटरी स्कीम 7 सितंबर को लॉन्च की जा रही है और इसका ड्रॉ 15 नवंबर को किया जाएगा. इससे पिछले सोमवार को नोएडा प्राधिकरण ने भी आवासीय और औद्योगिक प्लॉट की स्कीम लॉन्च की थी जिससे लोग नोएडा में जमीन खरीद पाए.
कैसे करें आवेदन?
नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक अगर कोई भी प्लॉट के लिए आवेदन देना चाहता हैं तो उन्हे 7 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा, आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है. इसके बाद जितने भी आवेदन आए होंगे उनकी जांच की जाएगी और फिर आखिरी लिस्ट वेबसाइट पर जारी की जाएगी. सभी आवेदकों की जांच करने के बाद 15 नवंबर को जमीन के लिए ड्रॉ किया जाएगा, यह ड्रॉ एक निगरानी कमेटी के अंतर्गत होगा और इसके किसी भी तरह की धोखाधड़ी न हो इसके लिए लिए इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी. बता दें सभी आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 1 हफ्ते के अंदर ही यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर लिस्ट जारी की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)