UP News: जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास विकसित होने जा रही इंडस्ट्री को लेकर कई उद्यमी रुचि दिखा रहे हैं. जेवर एयरपोर्यट योजना बंपर साबित हो रही है क्योंकि इस स्कीम से यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) को बड़ा आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 6 बड़े औद्योगिक भूखंड (Industrial Land) स्कीम के तहत निकाले गए थे. इस स्कीम में 93 लोगों ने आवेदन दिया. आवेदकों की पात्रता की जांच के बाद 80 लोगों को बोली लगाने के लिए पात्र पाया गया.
23 जून को लगेगी भूखंड आवंटन की बोली
यमुना प्राधिकरण के सीईओ मोनिका रानी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण में ई- ऑक्शन के माध्यम से पहली बार औद्योगिक भूखंडों का आवंटन करने जा रहा है. 6 बड़े औद्योगिक भूखंडों की जारी की गई योजना में 93 लोगों ने आवेदन किया था. आवेदकों की पात्रता की जांच के बाद 80 लोगों को बोली लगाने के लिए पात्र पाया गया. सभी पात्र लोगों को 23 जून को लगने वाली बोली में भाग लेने की जानकारी मेल और एसएमएस के जरिए दे दी गई है.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ मोनिका रानी ने बताया कि ई-ऑक्शन के माध्यम से प्राधिकरण को आर्थिक लाभ मिलेगा. औद्योगिक 6 भूखंडों पर 80 लोग बोली लगाएंगे। ऐसे में बोली बेस प्राइस से बहुत ऊपर जाने की पूरी उम्मीद है.
विकास में पहले पायदान पर आया यमुना प्राधिकरण
गौतम बुध नगर में तीन प्राधिकरण आते हैं- नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण. तीनों प्राधिकरण में कभी यमुना प्राधिकरण निचले पायदान पर आता था लेकिन आज यह सब उल्टा साबित हो रहा है.विकास के नाम पर यमुना प्राधिकरण पहले पायदान पर दिखाई दे रहा है. यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला जिस दिन से रखी थी उस दिन से ही यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लोग अपना उद्योग लगाने और आशियाना बनाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय सिटी तमाम ऐसी बड़ी परियोजनाएं है जो अभी पाइप लाइन में है. कुछ दिन में ही उनकी भी शुरुआत यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में होने जा रही है.
ये भी पढ़ें -