Yieda House Project: यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
UP News: यमुना विकास प्राधिकरण ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए की प्लॉट स्कीम में आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. वहीं लक्री ड्रा की तारीखों में भी बदलाव किया गया है. जानिए कब आवेदन कर सकते है.
![Yieda House Project: यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन Yamuna Development Authority extended housing scheme date now you can apply this date ann Yieda House Project: यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/399ad0e940d1f21ccf9722b9b57bfe921722859186159856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida News: यमुना विकास प्राधिकरण ने अपने आवासीय स्कीम मे आवेदन करने वाले लोगों की सहूलियत को देखते हुए की प्लॉट स्कीम में आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. आज आवेदन की अंतिम तिथि इसे बढ़ाकर 23 अगस्त तक कर दिया गया है. इसके साथ ही 20 सितंबर को होने वाले लकी ड्रा के लिए भी तारीख बढ़ाकर 10 अक्तूबर कर दी गई है. योजना के तहत अब तक एक लाख फॉर्म बिक चुके हैं. अब 10 अक्टूबर को ड्रा निकाला जाएगा. आवेदन की तारीख के बढ़ने से कई और भी लोग इसमें आवेदन कर पाएंगे.
दरअसल, पांच जुलाई को यीडा के आवासीय सेक्टर 16, 18, 20 और 22 डी में सात अलग अलग श्रेणियों में 361 भूखंडों पर योजना शुरू की थी. इसके तहत पांच अगस्त तक पंजीकरण किए जाने थे. योजना में एक महीने में करीब एक लाख फॉर्म बिक चुके हैं. इनमें से ज्यादातर आवेदक पंजीकरण के दौरान जमा होने वाली 10 प्रतिशत राशि भी जमा कर चुके हैं. हर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत राशि के अलग मापदंड तय किए गए हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवेदकों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. प्राधिकरण द्वारा यह कदम उठाने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा.
आवासीय स्कीम में सीईओ ने किया बदलाव
यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से पांच जुलाई को एक आवासीय स्कीम लॉन्च की थी. इसकी अंतिम तिथि 5 अगस्त रखी गई थी. वहीं यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने इस पर फैसला लेते हुए इसकी अंतिम तिथि 23 अगस्त तक बढ़ा दी है. वहीं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वजह से यहां की प्लॉट लेने के लिए 800-900 लोग खड़े रहते है. इस हिसाब से अब लोग 23 अगस्त तक लोग आवेदन जमा कर सकते है. उसके बाद 10 अक्टूबर को ड्रॉ लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी के विधायक का पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- सीएम से झूठ बोलते हैं, बेच रहे हैं थाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)