यूपी: यमुना विकास प्राधिकरण 1200 हेक्टेयर में बनाएगा लॉजिस्टिक हब, 21 गांव की जमीनों का होगा अधिग्रहण
यमुना प्राधिकरण गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 21 गांवों को मास्टर प्लान 2041 में लॉजिस्टिक हब के लिए आरक्षित करेगा. लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है.
नोएडा, एजेंसी. यमुना विकास प्राधिकरण जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड हवाईअड्डे के आसपास के क्षेत्रों को रेल मार्ग से जोड़ने की तैयारी में जुट गया है. इस सिलसिले में यमुना प्राधिकरण ने 1200 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लॉजिस्टिक हब बनाने की योजना तैयार की है. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के करीब 21 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा.
यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि लॉजिस्टिक हब में करोड़ों रुपये के निवेश के साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा. अभी इस क्षेत्र का इस्तेमाल खेती के लिए किया जाता है. यमुना प्राधिकरण इसे 2041 की महा योजना में शामिल करने के लिए एनसीआर योजना बोर्ड को जल्द प्रस्ताव भेजेगा.
डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है. इसके लिए नोएडा हवाईअड्डे से लगभग सटा हुआ करीब 1200 से 1400 हेक्टेयर का कृषि क्षेत्र चुना गया है. प्राधिकरण इसी इलाके में लॉजिस्टिक हब बनाने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण अपनी 2041 की योजना में कई नए इलाकों को जोड़ने जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित हब के पास से ही दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग गुजर रहा है.
यह भी पढ़ें: